पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षा पांच मार्च से आरंभ हो रही है. परीक्षा के लिए बोर्ड ने परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है.
परीक्षा में शामिल हो रहे नियमित और प्राइवेट विद्यार्थी दोनों ही बेवसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए बोर्ड ने लिंक जारी किया है. नियमित विद्यार्थी यूजर आइडी, पासवर्ड व सिक्यूरिटी पिन की सहायता से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे, जबकि प्राइवेट विद्यार्थी रीजन के आधार पर अथवा एप्लीकेशन नंबर, पूर्व के रॉल नंबर या अपने नाम के अनुसार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
