पटना : बिहार की सियासत में पक्ष और प्रतिपक्ष के बीच एक बार फिर सरकारी बंगले को लेकर बवाल जारी है. जानकारी के मुताबिक पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सरकारी बंगला 5 देशरत्न मार्ग को छोड़ नहीं पा रहे हैं. उसे लेकर तेजस्वी यादव ने भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी को एक पत्र भेजा है. वहीं, इस मसले पर मंत्री महेश्वर हजारी ने मीडिया को बताया है कि उन्हें तेजस्वी यादव ने पत्र भेजा है कि उन्हें 5 देशरत्न मार्ग का बंगला ही चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकारी चीजों के प्रति कभी लोभ नहीं रखना चाहिए और तेजस्वी यादव को सरकार के निर्णय का सम्मान करना चाहिए.
तेजस्वी यादव ने भवन निर्माण मंत्री को लिखे पत्र में बहुत सारे तर्क देते हुए कहा है कि यदि उन्हें 5 देश रत्न मार्ग वाला बंगला नहीं दे सकते हैं, तो मुझे 7 सर्कुलर रोड आवास ही आवंटित कर दिया जाये. 7 सर्कुलर रोड वहीं बंगला है जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व मुख्यमंत्री के तौर पर रहते थे, आज भी नीतीश कुमार के पास है और उसमें सरकारी काम-काज होता है. तेजस्वी ने पत्र में लिखा है कि 2005 से 2013 तक सुशील मोदी उपमुख्यमंत्री रहे और वर्तमान आवास 1 पोलो रोड से ही सरकारी कार्यों का संचालन करते रहे. तेजस्वी ने कहा कि जब उस समय कोई दिक्कत नहीं हुई, तो अब क्या दिक्कत आ गयी है और कौन सी मजबूरी है. तेजस्वी ने कहा कि नेता विरोधी दल होने पर 1 पोलो रोड आवास ही सुशील मोदी को दे दिया गया. ऐसे में मेरे आवास को उनके नाम से अलॉट कर देने से साफ लगता है कि विपक्ष को टारगेट किया जा रहा है. तेजस्वी ने यह भी लिखा है कि पूर्व से ही अलॉट सभापति के आवास को पूर्व सभापति के नाम से कर दिया गया, जो अभी विधान परिषद के सदस्य हैं.
उधर, संबंधित विभाग के मंत्री ने मीडिया से साफ कहा है कि तेजस्वी यादव सरकार के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. बिहार में महागठबंधन को टूटे हुए आधा साल बीत चुका है, लेकिन पूर्व मंत्री के रूप में राजद के नेताओं को आवंटित बंगले को लेकर गाहे-बगाहे विवाद जारी है. तेजस्वी यादव ने इससे पहले भी भवन निर्माण मंत्री को पत्र भेजकर बंगले की मांग की है. तेजस्वी ने इस बाबत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी पत्र भेजा है.
हाल में तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को दिल्ली में बंगला अलॉट होने के बाद मुख्यमंत्री सहित केंद्र सरकार के फैसले पर हमला बोला था और कहा था कि नीतीश जी को दिल्ली में रहने के लिए BJP ने बड़ा बंगला दे दिया गया है. हफ्ते में 4 दिन दिल्ली रहने लगे है. लालू जी को फंसाना और सृजन घोटाले में खुद को बचाना ही लक्ष्य रह गया है. प्रिय बिहारवासियों, आप हैरान नहीं होना अगर इस साल एक और सरकार बिहार में बने. फिर होगा पांच साल,पांच सरकार! तेजस्वी ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा था कि बीजेपी कैसे भूल सकती है कि मोदी के नाम पर किस ठसक व अभिमान के साथ नीतीश ने उन्हें सरकार से बेइज्जत कर बाहर निकाल फेंका था. संघी कैसे भूल सकते है कि देश को संघ मुक्त करने का नारा किसने दिया था? भाजपा ने बिहार से नीतीश कुमार का बोरिया-बिस्तर बांधने का बंदोबस्त शुरू कर दिया है. तेजस्वी ने एक और ट्वीट में कहा कि नीतीश कुमार अपनी कारगुजारियों की वजह से अपने राजनीतिक जीवन के सबसे कठिनतम दौर से गुजर रहे है. जिस सहयोगी को दिन-दहाड़े जनादेश लुटवाया अब वह उनकी विश्वसनीयता पर प्रश्न चिह्न लगा रहा है क्योंकि इन्हीं नीतीश कुमार ने कुछ वर्ष पूर्व उनको मिले जनादेश के साथ भी ऐसा ही विश्वासघात किया था.
यह भी पढ़ें-
बिहार : पांच लाख युवाओं को उद्यमिता प्रशिक्षण देगी राज्य सरकार : मोदी