21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : इस वजह से फतुहा में डूबी नाव, छह हुए लापता

हादसा. माघी पूर्णिमा के अवसर पर सभी स्नान के िलए गंगा पार रेत पर जा रहे थे नाव खुलते ही उसमें पानी रिसना शुरू हुआ, कुछ ही दूर आगे जाने पर डूब गयी आधा दर्जन लोग सुरक्षित निकाले गये फतुहा : नदी थाना क्षेत्र के मस्ताना घाट से बुधवार को गंगा नदी के उस पार […]

हादसा. माघी पूर्णिमा के अवसर पर सभी स्नान के िलए गंगा पार रेत पर जा रहे थे
नाव खुलते ही उसमें पानी रिसना शुरू हुआ, कुछ ही दूर आगे जाने पर डूब गयी
आधा दर्जन लोग सुरक्षित निकाले गये
फतुहा : नदी थाना क्षेत्र के मस्ताना घाट से बुधवार को गंगा नदी के उस पार जा रही एक छोटी नाव डूब गयी. उस पर सवार छह लोग लापता हैं, जबकि छह अन्य जीवित निकाल लिये गये. सभी माघी पूर्णिमा के अवसर पर स्नान करने गंगा पार बालू की रेत पर जा रहे थे. नाव पर नाविक सहित कुल 12 लोग सवार थे.
देर शाम तक लापता लोगों का पता नहीं चल पाया था. प्रशासन ने दो महिलाएं और एक युवक के लापता होने की आधिकारिक पुष्टि की है. शाम पांच बजे के बाद राहत व बचाव कार्य बंद कर दिया गया.
अब बुधवार को लापता लोगों की तलाशी के लिए गंगा में अभियान चलाया जायेगा. जानकारी के अनुसार गया जिले के नीमचक थाने के रहुई गांव निवासी धनेश के परिवार नांव में पानी आ रहा है लौट चलो
वह नहीं माना की छह महिलाएं और बच्चे, नालंदा जिले के दीपनगर थाने के सिपार राणा बिगहा निवासी ओम चौधरी का परिवार और संपतचक, पटना सिटी के शोला गोपालपुर का पिंकु पासवान का परिवार नाव से गंगा स्नान करने गंगा पार रेत पर जा रहा था. नाव खुलते ही उसमें पानी रिसना शुरू हो गया और कुछ दूर जाने पर नाव पूरी तरह नदी में बैठ गयी. तभी पास से ही गुजर रही एक नाव के नाविक ने तीन महिलाओं और एक बच्ची को बचा लिया, जबकि नाविक और एक व्यक्ति संपतचक निवासी पिंकु पासवान तैर कर निकल गये.
घटना की सूचना मिलते ही सारा पुलिस महकमा पहुंच गया. पटना के डीएम कुमार रवि, एसएसपी मनु महराज, ग्रामीण एसपी ललन मोहन प्रसाद, पटना सिटी एसडीओ राजेश रोशन, डीएसपी सुनील कुमार, बीडीओ राकेश कुमार, सीओ संजीव कुमार सिंह, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी श्रीश चौहान, फतुहा थानाध्यक्ष नसीम अहमद, नदी थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल, गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में जुट गयी.
लापता लोग
रीता देवी (30वर्ष ), पति- मिथिलेश रविदास
जीरा देवी (32वर्ष) , पति स्व सुरेंद्र चौधरी
पता- गांव -रहुई, थाना-नीमचक बथानी, जिला-गया
श्रवण कुमार (15) वर्ष पिता पिंकू पासवान, पता-गांव शोला गोपालपुर संपाचक, पटना सिटी.
सविता देवी (45 वर्ष) , पति ओम चौधरी , राणा बिगहा, दीपनगर, नालंदा
शोभा देवी, पति-धर्मेंद्र चौधरी,राणा बिगहा, दीपनगर, नालंदा
आठ माह का नवजात बच्चा, पुत्र धर्मेंद्र चौधरी, राणा बिगहा, दीपनगर, नालंदा
बचे लोगों की सूची
अनिता देवी(32वर्ष) पति-धनेश प्रसाद
अनुराधा कुमारी (25वर्ष) पति रामसेवक दास
रामरती देवी(60 वर्ष) पति स्व प्रभु रविदास
आयुषी कुमारी (04वर्ष) पिता राम सेवक दास
(गांव -रहुई थाना-नीमचक बथानी जिला-गया)
पिंकु पासवान (45) पता-गांव शोला गोपालपुर संपतचक, पटना सिटी
नाविक-सम्मसपुर, फतुहा
राज्यपाल व सीएम ने जताया दुख
राज्यपाल सत्यपाल मलिक और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फतुहा नाव हादसे की घटना पर दुख और शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री डीएम कुमार रवि से फोन पर हादसे की जानकारी ली.
डीएम ने बताया कि तीन लोग लापता हैं. उनकी खोजबीन चल रही है. मुख्यमंत्री ने डीएम को राहत और बचाव कार्य तेजी से करने का निर्देश दिया और साथ ही उन्होंने मृतक के आश्रितों को तुरंत मुआवजा देने का भी निर्देश दिया. राज्यपाल ने हादसे में लोगों के लापता होने पर उनके परिवारों को धैर्य धारण की क्षमता प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें