पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया और राजद सुप्रीमो लालू यादव को कोर्ट द्वारा चारा घोटाले के एक और अन्य मामले में सजा सुनाये जाने के बाद बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. फैसले के बाद कभी जदयू नेता रहे, पूर्व राज्यसभा सांसद अली अनवर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए न्याय व्यवस्था पर ही सवाल खड़ा कर दिया है. शरद गुट के नेता माने जाने वाले अली अनवर ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि न्याय सबके मामले में एक जैसा होना चाहिए और न्याय दिखना भी नहीं चाहिए, जो की नहीं हो रहा है. अली अनवर ने केंद्र सरकार पर सरकारी मिशनरियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है.
गौर हो कि चारा घोटाला के चाईबासा मामले में बहस 10 जनवरी को पूरी हो गयी थी और मामले में अदालत ने फैसला सुरक्षित कर लिया था. 950 करोड़ रुपये के चारा घोटाले से जुड़े चाईबासा कोषागार से 33 करोड़ 67 लाख रुपये फर्जी ढंग से निकालने के मामले में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश स्वर्ण शंकर प्रसाद की अदालत ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को पांच साल कैद और पांच हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनायी है. इससे पहले इस मामले में पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा समेत 50 अभियुक्तों को दोषी करार दिया,जबकि 6 आरोपियों को बरी कर दिया गया. बुधवार सुबह होटवार जेल से लालू प्रसाद को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट लाया गया. यहां वे सुनवाई में हाजिर हुए और कोर्ट ने उन्हें चारा घोटाले के तीसरे मामले में भी दोषी करार दिया.
यह भी पढ़ें-
चारा घोटाला : लालू को 5 साल की सजा, नीतीश ने कहा- कोर्ट के फैसला पर ‘नो कमेंट’