Advertisement
कुख्यात शराब माफिया पिंटू सिंह का घर हुआ कुर्क
एक दशक तक अपराध की दुनिया में रहा सक्रिय पटना : पटना में करीब एक दशक तक अपराध की दुनिया में सक्रिय कुख्यात पिंटू सिंह बिहार में शराबबंदी के बाद शराब माफिया बन गया. यह पुलिस को भी नहीं जानकारी होती, क्योंकि वह अपराध छोड़ कर नेतागिरी करने लगा था. लेकिन पिछले साल नवंबर माह […]
एक दशक तक अपराध की दुनिया में रहा सक्रिय
पटना : पटना में करीब एक दशक तक अपराध की दुनिया में सक्रिय कुख्यात पिंटू सिंह बिहार में शराबबंदी के बाद शराब माफिया बन गया. यह पुलिस को भी नहीं जानकारी होती, क्योंकि वह अपराध छोड़ कर नेतागिरी करने लगा था. लेकिन पिछले साल नवंबर माह में शास्त्रीनगर थाना और रामकृष्णा नगर थाने में शराब की बड़ी खेप बरामद की गयी और उसमें आधा दर्जन लोग गिरफ्तार भी किये गये. इन दोनों थाना क्षेत्रों में पकड़े गये लोगों ने अपने बयान में पिंटू सिंह का नाम लिया और फिर पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की, लेकिन वह फरार होने में सफल रहा.
पुलिस ने इसके चचेरे भाई रौशन को पकड़ा था और उससे ही पुलिस को जानकारी मिली थी कि शराब के इस धंधे का सरगना पिंटू सिंह है. इसके बाद पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया की और शास्त्रीनगर में दर्ज केस संख्या 297/17 के मामले में पुलिस ने कुर्की-जब्ती हासिल कर लिया और गुरुवार को उसके मीठापुर बी एरिया स्थित घर के सारे सामान को पुलिस ले गयी. उसके घर से पुलिस को चार ट्रक सामान मिला. दूसरी ओर रामकृष्णा नगर थाने में उसके खिलाफ दर्ज केस में पुलिस वारंट ले चुकी है और इश्तेहार के लिए आवेदन न्यायालय को दिया जा चुका है. रामकृष्णानगर में तीन अक्टूबर 2016 में शराब की बरामदगी की गयी थी. पिंटू सिंह का पैतृक गांव पुनपुन है. इसके साथ ही पिंटू सिंह के खिलाफ कई अन्य मामले दर्ज है और उसकी संपत्ति की जब्ती के लिए इडी भी अपने स्तर से लगी है.
पिंटू सिंह के घर में जब पुलिस पहुंची तो उसके हर कमरे में एसी लगा था और डाइनिंग हॉल में महंगे सोफा व 56 इंच की एलइडी टीवी, फ्रिज आदि महंगे सामान को जब्त किया गया. अपराध की कमाई से उसने अपने घर में काफी सामान इकट्ठा कर रखा था. पुलिस ने उसके घर से लाखों रुपये कीमत का सामान जब्त किया. आमतौर पर पुलिस के कुर्की-जब्ती का ऑर्डर लेने के पूर्व ही आरोपित अपने महंगे सामान को हटा लेते है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने किसी प्रकार का मौका नहीं दिया और उसे पकड़ने के लिए लगातार निगरानी की जाती रही.
बुलेट प्रूफ जैकेट बरामद होने के बाद चर्चित हुआ था पिंटू सिंह
पिंटू सिंह का नाम पटना में उस समय आया था जब एक्जीविशन रोड स्थित फ्लैट से पुलिस ने दो बुलेट प्रूफ जैकेट बरामद किया था. इसके साथ ही उसकी एक इंस्पेक्टर से भी सांठ-गांठ सामने आयी थी. बाद में उक्त इंस्पेक्टर सस्पेंड किये गये थे. इसके अलावा मीठापुर बस स्टैंड में कुंदन सिंह, शिव गोप व पिंटू सिंह गिरोह के बीच वर्चस्व को लेकर हमेशा गोलीबारी होती थी. हालांकि पुलिस ने कड़ाई के साथ तीनों गिरोह के हर सदस्य को जेल भेज दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement