21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंट्रल गुप्तचर एजेंसियां पटना से लेकर हावड़ा तक जांच में जुटीं

चोरी का साधारण मामला बता कर रफा-दफा करने की हो रही है कोशिश मामला अासान नहीं, अभी भी जारी है छापामारी पटना : मिसाइल फ्यूज कंडक्टर की बरामदगी के बाद भी इस कथित सनसनीखेज चोरी और संवेदनशील मामले का पटाक्षेप नहीं हुआ है. बेशक पुलिस दावा कर रही है कि ये महज साधारण चोरी का […]

चोरी का साधारण मामला बता कर रफा-दफा करने की हो रही है कोशिश
मामला अासान नहीं, अभी भी जारी है छापामारी
पटना : मिसाइल फ्यूज कंडक्टर की बरामदगी के बाद भी इस कथित सनसनीखेज चोरी और संवेदनशील मामले का पटाक्षेप नहीं हुआ है. बेशक पुलिस दावा कर रही है कि ये महज साधारण चोरी का मामला है.
मामले की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से चल जाता है कि सेंट्रल की गुप्तचर एजेंसियां हावड़ा से लेकर पटना तक अभी भी दिन-रात एक किये हुए हैं. छापेमारी की जा रही है. जाहिर है कि मामले की असलियत खुलनी अभी बाकी है.
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अभी करीब तीन लोग एजेंसियों की हिरासत में हैं. इनसे अज्ञात स्थान पर पूछताछ की जा रही है. इनकी पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर कुछ और लोग गुप्तचर एजेंसियों के रडार पर है.
जांच से जुड़े सूत्रों के मुताबिक फ्यूज कंडक्टर के गायब होने के बाद से अभी तक गृह मंत्रालय व रक्षा मामलों से जुड़ी गुप्तचर एजेंसियां व दूसरी केंद्रीय एजेंसियों के अफसर बिहार में डेरा डाले हुए हैं. आईबी के अधिकारी पटना से लेकर हावड़ा तक कैंप कर रहे हैं. दरअसल पुलिस सूत्र बता रहे हैं कि तीन अपराधियों को हिरासत में लिया गया है, जिससे आईबी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.
जानकारों का कहना है कि पुलिस पर इस बात का दबाव था कि किसी तरह इस मामले को शांत किया जाये. अभी भी पुलिस लाख प्रयास करके नहीं बता सकी है कि फ्यूज कंडक्टर कहां से चोरी हुई. सूत्रों का कहना है कि इस मामले में स्थानीय गुप्तचर एजेंसियों की विफलता व ट्रेन संचालन का स्टाफ संदेह के घेरे में है.
सुरक्षा तंत्र की असफलता : पुलिस के मुताबिक राजेंद्र नगर टर्मिनल से बख्तियारपुर के बीच फ्यूज कंडक्टर की चोरी हुई. दरअसल हिमगिरी एक्सप्रेस जंक्शन से हावड़ा के लिए रवाना हुई. लेकिन, राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंचने पर चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी गयी. ट्रेन 11 मिनट तक रुकी रही. इसके बाद ट्रेन खुली, तो दुबारा चेन पुलिंग की गयी. चार मिनट फिर ट्रेन रुकी रही. यहां से ट्रेन रवाना हुई, तो गुलजारबाग स्टेशन के समीप भी ट्रेन रोकी गयी.
ब्रेक वैन की सुरक्षा में लगे सेना के जवान और रेलवे पुलिस तमाशबीन बने रहे. पुलिस अधिकारी सूत्र बताते है कि कंडक्टर उड़ानेवाले लोग राजेंद्र नगर टर्मिनल पर ही चढ़े और गुलजारबाग पहुंचते-पहुंचते ब्रेक वैन के सील तोड़ सामान गायब कर दी. राजेंद्र नगर टर्मिनल से पचास किलोमीटर दूर बख्तियारपुर स्टेशन पहुंची, तो ट्रेन के गार्ड ने ब्रेक वैन के सील को टूटा देखा. इसके बाद दानापुर रेल मंडल कंट्रोल को सूचना दी. एफआईआर तक हावड़ा में दर्ज की जा सकी.
सबसे अहम सवाल
फ्यूज कंडक्टर आउटडेटेड थे, तो हाई सिक्योरिटीका औचित्य क्यों. पुलिस की शुरूआती कहानी रही कि सभी फ्यूज कंडक्टर विनिष्ट करने के लिये ले जाये जा रहे थे. इस पर जानकारों का सवाल है कि वह महज एक डिवाइस हैं, कोई विस्फोटक नहीं थे कि उनको स्क्रेप करने के लिये हावड़ा ले जाया जाये. जानकारों के मुताबिक सुरक्षा तंत्र में खामी का ये सबसे हैरत जनक घटनाक्रम है.
फ्यूज कंडक्टर अब तक जीआरपी के पास है. कानूनी प्रक्रिया के तहत सेना को सौंपा जायेगा. वहीं, मामले में और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
जितेंद्र मिश्र, रेल एसपी, पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें