पटना : चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिये गये राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को लेकर बयानबाजी शुरू हो गयी है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह सूर्यगढ़ा के पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल ने एक चैनल से बातचीत में लालू प्रसाद यादव को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने लालू प्रसाद यादव को सलाह देते हुए कहा है कि ‘उन्हें अब अपने पापों का प्रायश्चित करना चाहिए. वह अब जेल में रह कर अपने गुनाहों का पश्चाताप करें. तुलसी माला का जाप करें और गीता का पाठ करें, ताकि उनका पाप कटे और ऊपर जाएं, तो उनकी आत्मा को शांति मिल सके.’
प्रेम रंजन पटेल के बयान पर राजद नेता सह प्रवक्ता ने कहा है कि गीता कोई भी पढ़ सकता है, जिसकी गीता में आस्था हो. वहीं, भाजपा नेता संजय टाइगर ने कहा है कि भाजपा के लोग अनर्गल बयानबाजी नहीं करते हैं. गीता का पाठ करने से संकट दूर होता है. कष्ट कम होता है. लालू प्रसाद को ईश्वर लंबी जिंदगी दें. लालू प्रसाद दीर्घायु हों. साथ ही पार्टी नेता प्रेम रंजन पटेल का समर्थन करते हुए कहा कि उनके बयान के संदर्भ को समझने की जरूरत है.
लालू पुत्रों को दुखी होने के बजाय राजनीतिक फायदा ढूंढ़ने का लगाया था आरोप
इससे पहले दिसंबर माह में भी प्रेम रंजन पटेल ने लालू परिवार के सदस्यों को निशाने पर लेते हुए बयान दिया था. लालू प्रसाद यादव और उनके परिजनों को निशाने पर लेते हुए कहा था कि लालू परिवार की राजनीति अब सिर्फ ट्विटर और फेसबुक तक ही सिमट कर रह गयी है. अब वे सोशल मीडिया पर चिचिया कर राजनीति करने की खानापूर्ति कर रहे हैं. लालू पुत्र तेजस्वी और तेजप्रताप अपने पिता के जेल जाने पर भी दुखी होने और सबक लेने के बजाय राजनीतिक फायदा ढूंढ़ने में लगे हैं.