26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

नीतीश के बेटे की संपत्ति उनसे 4 गुना ज्यादा, सुशील मोदी भी सीएम से अमीर

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास 56.23 लाख रुपये मूल्य की चल अचल संपत्ति है जबकि उनका बेटा निशांत उनसे चार गुना ज्यादा अमीर है. मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों द्वारा प्रदेश सरकार की वेबसाइट पर अपलोड किये गये संपत्ति के विवरण के मुताबिक उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी नीतीश कुमार से […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास 56.23 लाख रुपये मूल्य की चल अचल संपत्ति है जबकि उनका बेटा निशांत उनसे चार गुना ज्यादा अमीर है. मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों द्वारा प्रदेश सरकार की वेबसाइट पर अपलोड किये गये संपत्ति के विवरण के मुताबिक उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी नीतीश कुमार से अमीर हैं. उनकी चल संपत्ति 94.92 लाख रुपये है.

नीतीश कुमार की चल संपत्ति 16.23 लाख रुपये है. इसके अलावा दिल्ली में 1000 वर्गफीट का फ्लैट भी उसके नाम पर है जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये है.नीतीश कुमार की कुल संपत्ति के मूल्य में पिछले साल के मुकाबले 26 हजार रुपये की मामूली गिरावट दर्ज की गयी है. सरकारी वेबसाइट पर कल अपलोड की गयी सूचना के मुताबिक पिछले साल यह आंकड़ा 56.49 लाख था. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्षनीतीश कुमार के पास 2015 मॉडल की फोर्ड इकोस्पोर्ट और 2016 मॉडल की एक हुंदै आई 10 एस्टा कार भी है.नीतीश कुमार के पास नौ गाय और सात बछड़े भी हैं. उनका बकाया वाहन ऋण पिछले साल के 3.79 लाख रुपये से घटकर 43,458 रुपये रह गया हैं.

मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार पर निर्भर उनके बेटे निशांत की चल अचल संपत्ति 2.43 करोड़ रुपये आंकी गयी है. निशांत की संपत्ति नीतीश की संपत्ति के मुकाबले चार गुना से थोड़ी ज्यादा है. निशांत की चल संपत्ति का मूल्य 1.18 करोड़ आंका गया है जबकि अचल संपत्ति 1.25 करोड़ रुपये है. उनकी संपत्ति में कृषि और गैरकृषि वाली पैतृक जमीन के अलावा नालंदा जिले के कल्याणबिघा और पटना जिले के बख्तियारपुर के हकीकतपुर में आवासीय इमारतें शामिल हैं. इसके अलावा निशांत को अपनी दिवंगत मां की तरफ से पटना के कंकड़बाग में एक भूखंड, एक पोस्ट ऑफिस खाता, बैंक खातों की बचत, गहने, तनख्वाह की सरकार की तरफ से दी गयी रसीदें, जीपीएफ और ग्रैच्युटी भी मिली है. सरकारी स्कूल में शिक्षिका रहीं नीतीश कुमार की पत्नी मंजू सिन्हा का 2007 में निधन हो गया था.

मुख्यमंत्री के अलावा उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत बाकी सभी 27 मंत्रियों ने भी अपनी चल अचल संपत्ति का विवरण दिया है.सुशील मोदी नीतीश कुमार से ज्यादा अमीर हैं. उनके बैंक खाते में 46.54 लाख रुपये जमा हैं. इसके अलावा एक मारुति स्विफ्ट कार भी उनके पास है जिसकी कीमत 4.38 लाख रुपये है. उनके पास 2.94 लाख रुपये के आभूषण हैं. मोदी की पत्नी की चल संपत्ति करीब 1.35 करोड़ है जिसमें 73.28 लाख का बैंक जमा और 12.60 लाख के आभूषण शामिल हैं. दंपत्ति के पास संयुक्त रूप से उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में 1825 वर्गफीट का भूखंड है जिसका बाजार मूल्य 33.73 लाख रुपये है. इसके अलावा मोदी पर 16.09 लाख रुपये का कर्जा देनदारी है.

मुख्यमंत्री की पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के पास 6.30 करोड़ की संपत्ति है. उनके पास 9.91 लाख रुपये नकद हैं जबकि उनकी पत्नी के पास 36.23 लाख की चल संपत्ति है, जिसमें 14.30 लाख के गहने हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें