30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू को दोषी करार दिये जाने के बाद जाति-वर्ग को लेकर अब हो रहा वार-पलटवार

पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के न्यायिक हिरासत में जेल जाने के बाद वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया है. एक ओर पार्टी नेता और कार्यकर्ता लालू प्रसाद के जेल जाने को लेकर जहां विरोधी पार्टी भाजपा और उसके मुखिया प्रधानमंत्री को दोषी ठहरा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर, भाजपा और जदयू ने […]

पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के न्यायिक हिरासत में जेल जाने के बाद वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया है. एक ओर पार्टी नेता और कार्यकर्ता लालू प्रसाद के जेल जाने को लेकर जहां विरोधी पार्टी भाजपा और उसके मुखिया प्रधानमंत्री को दोषी ठहरा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर, भाजपा और जदयू ने जम कर पलटवार किया है. लालू प्रसाद के जेल जाने पर जाति को लेकर बिहार में जंग-सी छिड़ गयी है. राजद के वरिष्‍ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने लालू प्रसाद को दोषी और जगन्नाथ मिश्र को बरी किये जाने के फैसले पर कहा था कि ‘वह इस फैसले से निराश हैं, लेकिन हताश नहीं.’

साथ ही रघुवंश प्रसाद यादव ने सवाल उठाते हुए कहा, ‘लालू को जेल, जगन्नाथ मिश्र को बेल, ये कैसा है खेल.’ उन्होंने ऐतराज जताते हुए सीबीआई कोर्ट के फैसले को अगड़े-पिछड़े से जोड़ दिया. न्यायालय के फैसले को भाजपा का षड्यंत्र करार देते हुए रघुवंश प्रसाद ने कहा कि लालू को जेल भेजना और जगन्नाथ मिश्रा को रिहा करना नरेंद्र मोदी का फैसला है. रघुवंश प्रसाद ने प्रेस वार्ता कर पूर्व सीबीआई अधिकारी ऐपी दुराई की लिखी किताब ‘सीबीआई बनाम लालू प्रसाद यादव’ का हवाला देते हुए कहा कि सीबीआई ने लालू प्रसाद और आईपीएस अधिकारी को फंसाने की साजिश की. उन्होंने कहा कि लालू को पिछड़ा होने के कारण फंसाया गया है. लालू प्रसाद ने पिछड़ों के लिए मंडल कमीशन लागू कर सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ी है. लालू एकमात्र ऐसे ताकतवर नेता थे, जिन्होंने बिहार में भाजपा का रथ रोका था. आज उसी का बदला लिया जा रहा है.

वहीं, तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर वर्ण विशेष की बात की. उन्होंने लिखा है कि लालू जी जिस वर्ण और गरीबी में पैदा हुए और जिस संघर्ष के दम पर सत्ता के स्थापित गलियारों को अपने दमखम से हिलाया, वहीं सबसे बड़ा घोटाला है और उसी की सजा भुगत रहे है. जबकि राष्ट्रीय जनता दल के ट्वीट को री-ट्वीट किया कि पूर्व जगन्नाथ मिश्र का बेटा भाजपा से जुड़ा है, अब उसके खिलाफ चारा घोटाले के सारे मामले एक-एक कर धुल जायेंगे. लालू प्रसाद के दो दोष हैं- पहले दलित-पिछड़ों को सदियों के सुनियोजित उत्पीड़न व उपेक्षा के विरुद्ध जगाया और अब मनुवादी भाजपा के सामने झुकने से इनकार कर दिया. वहीं, राजद के मनेर विधायक भाई वीरेंद्र सिंह ने भी सीबीआई कोर्ट के फैसले को लेकर न्यायिक क्षेत्र में आरक्षण लागू किये जाने की वकालत की. उन्होंने कहा कि ‘न्यायिक क्षेत्र में आरक्षण लागू होना चाहिए.’

वहीं, भाजपा नेता व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पलटवार करते हुए कहा कि 1000 करोड़ रुपये के चारा घोटाला से जुड़े दूसरे मामले में लालू प्रसाद सहित जिन 16 लोगों को दोषी पाया गया, उनमें से आठ अभियुक्त (50 फीसदी) ऊंची जातियों के हैं. उधर, जगन्नाथ मिश्र समेत जिन आठ लोगों को बरी किया, उनमें चार (50 फीसदी) दलित और पिछड़ी जातियों के लोग हैं. तथ्यों से आंख मूंद कर राजद के लोग न्यायपालिका पर जातिवादी आरोप लगा रहे हैं. चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद पहली बार यूपीए शासनकाल (वर्ष 2013) में दोषी करार दिये गये थे और वह भाजपा पर इल्जाम लगा रहे हैं. न्यायिक प्रक्रिया को भाजपा कैसे प्रभावित कर सकती है? लालू को अदालत ने जेल भेजा है, भाजपा ने नहीं.

जदयू प्रवक्ता व एमएलसी नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा है कि ‘जाति और वर्ण के आधार पर सजा मुकर्रर नहीं हुआ, बल्कि राजनीति को व्यवसाय अथवा संपत्ति संग्रहण का माध्यम बनाने के कारण न्यायपालिका ने दोषी ठहराया है.’ वहीं, जदयू प्रवक्ता डॉ अजय आलोक ने भी जमकर राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के जेल जाने के बाद राजद में अंदरुनी घमसान शुरू हो गया है. साथ ही उन्होंने लालू प्रसाद को गरीबों, दलितों और पिछड़ों का मसीहा कहे जाने पर लालू प्रसाद के पास अपनी समस्या लेकर पहुंचे एक पुराने वीडियो का क्लिप ट्विटर पर शेयर कर बताया है कि लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे पंचायत सेवकों से लालू प्रसाद यादव कैसे मिलते हैं. निर्धन, पिछड़े और बेरोजगार नौजवानों की समस्या का समाधान लालू जी कैसे करते हैं.

https://twitter.com/RashtrvadiHindu/status/944604485426532352?ref_src=twsrc%5Etfw

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें