पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया और राजद सुप्रीमो लालू यादव ने गुजरात चुनाव की भविष्यवाणी को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कही थीं. लालू ने कई बयान दिये थे और कहा था कि इस बार भाजपा की हार हो रही है. इसी महीने 14 दिसंबर को लालू ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि जहां-जहां भारी तादाद में लोग वोटिंग कर रहे हैं, वहां भाजपा की हार हो रही है. लालू ने यह भी कहा था कि चुनाव आयोग को पीएम नरेंद्र मोदी को नोटिस भेजना चाहिए. टीवी चैनल के खिलाफ क्यों कार्रवाई की जा रही है.
उन्होंने कहा था कि आज मतदान हो रहा है और आज भी प्रधानमंत्री मोदी भाषण कर रहे हैं. लालू ने भगवान कृष्ण की नगरी का उदाहरण देते हुए पत्रकारों से कहा था कि मैंने भविष्यवाणी कर दी है. भाजपा की हार निश्चित है, मैंने पहले ही केंद्र सरकार के साढ़े तीन साल शासन में रहने की भविष्यवाणी की थी, जो गुजरात चुनाव में पूरी तरह सही साबित होने जा रही है. उन्होंने कहा था कि द्वारिकाधीश की नगरी यानी गुजरात में बहुत जल्द ही जीत हार का फैसला हो जायेगा. लालू यादव इससे पूर्व भी गुजरात चुनाव के बारे में टिप्पणी कर चुके हैं.
लालू ने सोशल मीडिया पर गुजरात चुनाव को लेकर कई बार टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि गुजरात के भाइयों बहनों से अपील है कि इस आदमी का बोझ उतारिये अपने सिर से. लालू ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा था, लेकिन चुनाव परिणाम बिल्कुल उलटा रहा है.
गुजरात के भाइयों बहनों से अपील है इस आदमी का बोझ उतारिए अपने सिर से।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 23, 2017
लालू ने 27 नवंबर को किये गये अपने ट्वीट में कहा था कि सुनो मोदी, लालू डरने वाला इंसान नहीं है. किसी दूसरे को डराओ, जैसे नीतीश को डराया. बिहार की 11 करोड़ जनता और बच्चा-बच्चा मेरा रक्षक है.
सुनो मोदी, लालू डरने वाला इंसान नहीं है। किसी दूसरे को डराओ, जैसे नीतीश को डराया। बिहार की 11 करोड़ जनता और बच्चा-बच्चा मेरा रक्षक है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 27, 2017
गुजरात चुनाव को लेकर लालू वहां प्रचार करने के लिए जाने वाले थे, लेकिन लालू की सुरक्षा में कटौती होने के बाद लालू ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला करते हुए कहा था कि PM मोदी नहीं चाहते हैं कि हम कहीं आये और जाये, मुझ पर कहीं भी हमला कराया जा सकता है. लालू ने कहा था कि रेल मंत्री रहते गुजरात गया था तब मोदी सीएम थे. उस वक्त भी इन्होंने मेरी गाड़ी पर पथराव करवाया था. मेरे गुजरात चुनाव में जाने के नाम से ही सुरक्षा काट दिया।लालू से काहे इतना डरते हो?
PM मोदी नहीं चाहते हैं कि हम कहीं आए और जाए, मुझ पर कहीं भी हमला कराया जा सकता है।रेल मंत्री रहते गुजरात गया था तब मोदी सीएम थे। उस वक़्त भी इन्होंने मेरी गाड़ी पर पथराव करवाया था।मेरे गुजरात चुनाव में जाने के नाम से ही सुरक्षा काट दिया।लालू से काहे इतना डरते हो?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 27, 2017
अपने 6 दिसंबर के ट्वीट में लालू ने कहा था कि बिहार चुनाव में ई लोग गाय और पाकिस्तान को खोज कर लाये थे और अब गुजरात में आठ से नौ सौ साल पहले गड़े मुर्दों को. मतलब हालात वहीं हैं और हाल भी वहीं होने वाला है.
बिहार चुनाव में ई लोग गाय और पाकिस्तान को खोज कर लाए थे और अब गुजरात में 800-900 साल पहले गढ़े मुर्दों को।मतलब हालात वही है और हाल भी वही होने वाला है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 6, 2017
दिसंबर 7 को लालू ने मोदी के भाषणों पर तंज कसते हुए कहा कि इस देश में राजनीतिक मर्यादा, भाषा और व्याकरण को सिर्फ और सिर्फ एक व्यक्ति ने तार-तार एवं तहस-नहस किया है.
इस देश में राजनीतिक मर्यादा, भाषा और व्याकरण को सिर्फ़ और सिर्फ़ एक व्यक्ति ने तार-तार एवं तहस-नहस किया है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 7, 2017
आठ दिसंबर को अपने ट्वीट में लालू ने गुजरात के लोगों से अपील किया कि गुजरात वालों याद रखना कमल का फूल पूरे 5 साल अप्रैल फूल बनाता है. गुजरात में तो विगत 22 वर्ष से बना रहा है. सतर्क रहो, सावधान रहो, ख़ुश रहो.
गुजरात वालों याद रखना, “कमल का फूल पूरे 5 साल अप्रैल फूल बनाता है”। गुजरात में तो विगत 22 वर्ष से बना रहा है। सतर्क रहो, सावधान रहो, ख़ुश रहो।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 8, 2017
लालू ने उसके अगले दिन नौ दिसंबर को ट्वीट कर कहा कि गुजरात मॉडल पर बात करने में किसका नाना याद आ रहा है? करों ना गुजरात के विकास मॉडल पर बात? किसने रोका है?
गुजरात मॉडल पर बात करने में किसका नाना याद आ रहा है? करों ना गुजरात के विकास मॉडल पर बात? किसने रोका है??
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 10, 2017
लालू ने मोदी के चुनाव प्रचार के लिए सी प्लेन पर चढ़ने को लेकर कहा था कि भैयों-बनों, 22 साल के कुशासन बाद भी रोजगार-नौकरी भूलों! अब विदेशी सी-प्लेन और पायलट का सर्कस देखों, वोट दो.
भैयों-बनों, 22 साल के कुशासन बाद भी रोज़गार-नौकरी भूलों! अब विदेशी सी-प्लेन और पायलट का सर्कस देखों, वोट दो। pic.twitter.com/TJ4IgyOVoT
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 12, 2017
यह भी पढ़ें-
गुजरात में सच हुई नीतीश की भविष्यवाणी, कहा – डर की वजह से हुई इवीएम की आलोचना