पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया और राजद सुप्रीमो लालू यादव के साथ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का सियासी संबंध जगजाहिर है. देश की राजनीति में जब भी मौका आया, सोनिया गांधी ने लालू यादव का खुलकर समर्थन किया. लालू ने भी जब जरूरत पड़ी, तो सियासी फ्रंट पर सोनिया के समर्थन में नजर आये. आज सोनिया गांधी का जन्मदिन है. इस मौके पर भला लालू शुभकामना देने से कैसे पीछे रहते. लालू ने शानदार तरीके से ट्वीट कर सोनिया गांधी को जन्मदिन की शुभकामना दी है.
समर्पण,त्याग,बलिदान व विषम परिस्थितियों में असीम साहस का परिचय देने वाली मैडम श्रीमती सोनिया गांधी जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनायें। #SoniaGandhi
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 9, 2017
राजदसुप्रीमो लालू यादव की शुभकामना संदेश की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. गुजरात चुनाव के बीच आज ही सोनिया गांधी का जन्मदिन है.हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जीऔर तेजस्वी यादव ने भी सोनिया गांधी कोजन्मदिनकी बधाई दी है.
https://twitter.com/YadavTejaswi/status/939371221484912640?ref_src=twsrc%5Etfw
लालू ने ट्वीट कर सोनिया गांधी को त्याग, समर्पण, बलिदान का परिचय देने वाला वाली महिला बताया है. लालू ने सोनिया गांधी को विषम परिस्थितियों में असीम साहस का परिचय देने वाली महिला भी बताया है. लालू प्रसाद ने ट्विटर पर लिखा है समर्पण, त्याग, बलिदान व विषम परिस्थितियों में असीम साहस का परिचय देने वाली मैडम श्रीमती सोनिया गांधी जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
Birthday greetings to Congress President Smt. Sonia Gandhi. I pray for her long life and good health.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 9, 2017
लालू के बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी सोनिया गांधी को शुभकामनाएं दी हैं. तेजस्वी ने सोनिया को दयालु, बहादुर और दृढ़ निश्चय महिला बताया तथा उनके स्वस्थ एवं लंबे जीवन की कामना की है. इन दोनों के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष और यूपीए की पूर्व चेयरपर्सन सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी है. सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है.
यह भी पढ़ें-
बिहार : बक्सर जिले के परिवहन पदाधिकारी का आतंकी कनेक्शन, NIA ने बुलाया दिल्ली

