इस बाबत थानाध्यक्ष शंभु यादव ने बताया कि उन्हें मंगलवार की शाम सूचना मिली कि सोनकुकरा स्थित अभय सिंह के फार्म हाउस पर बड़ी मात्रा में शराब है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फार्म हाउस पर छापेमारी की और वहां से 36 कार्टन शराब व तीन बोरा महुआ बरामद किया. बरामद शराब में 750 मिली के 23 कार्टन, 350 मिली के 9 कार्टन व 175 मिली के 4 कार्टन शामिल हैं. उन्होंने बताया कि बरामद शराब हरियाणा निर्मित है और उसे फार्म हाउस मालिक ने आपूर्ति के लिए मंगा रखा था. उन्होंने बताया कि मौके से फार्म हाउस के मालिक अभय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
उन्होंने बताया कि वहां से एक अन्य शख्स को भी हिरासत में लिया गया है. इसकी जांच की जा रही है कि इस गोरखधंधे में उसकी भी संलिप्तता है अथवा नहीं. गौरतलब है कि सूबे में शराबबंदी की घोषणा के बावजूद मसौढ़ी में बाहर से शराब लाकर होम डिलीवरी व्यापक पैमाने पर जारी है.