पटना :बिहारमेंएक बार फिर अपराधियों ने सिर उठाना शुरू कर दिया है. मात्र 24 घंटे के भीतर दो हत्याकीघटनाओंने पुलिस के कान खड़े कर दिये हैं. पंजाब के व्यवसायीकी हत्याकेबादपुलिसवाले अभी सदमे से उतर नहीं पाये थे कि एक कांग्रेसी नेता के बेटे की अपराधियोंने गोली मारकर हत्या कर दी. अभी हाल में एक दिन पहले पटनामें खादिम शो रूमके मालिक की गोली मारकर हत्या की गयी थी. जानकारी के मुताबिक पूर्वी चंपारण जिले के नगर थाना क्षेत्र में ज्ञान बाबू चौक के पास मोटरसाइकिल सवार बेखौफ बदमाशों ने शनिवार को दिन दहाड़े स्थानीय कांग्रेस नेता के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी.
पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने घटनास्थल पहुंचकर आसपास के सीसी टीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है. नगर थाना पुलिस निरीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि मृतक का नाम छोटू जायसवाल :30: है. वह जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मुनमुन जायसवाल के पुत्र हैं. छोटू जायसवाल आज सुबह करीब 10 बजे ज्ञानबाबू चौक स्थित एक चाय दुकान पर चाय पी रहे थे, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये दो अज्ञात अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. छोटू जायसवाल को घायल अवस्था में निजी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के क्रम में उन्होंने दम तोड़ दिया.
पुलिस निरीक्षक ने भूमि विवाद के कारण छोटू जायसवाल की हत्या किये जाने की आशंका जताते हुए पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं शुक्रवार को देर शाम छपरा में अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए पंजाब के दो आभूषण व्यवसायियों को गोली मारकर उनके लाखों के आभूषणों को लूट लिया है. गोली लगने के बाद दोनों आभूषण व्यवसायियों को छपरा के सदर अस्पताल भेजा गया. रास्ते में ही एक आभूषण व्यवसायी की मौत हो गयी थी. दूसरे की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार छपरा के भगवान बाजार थाना इलाके में बस पड़ाव के पास अपराधियों ने दोनों आभूषण व्यवसायियों को गोली मारी है. आभूषण व्यवसायी अवतार सिंह और सरबजीत सिंह अमृतसर से छपरा आ रहे थे. इस घटना में अवतार सिंह की मौत हो गयी थी. घटना की सूचना पर छपरा एसपी हरिकिशोर राय सदर अस्पताल पहुंचकर मामले का जायजा लिया था.बताया जा रहा है कि अपराधियों ने आभूषण व्यवसायी को गोली मारने के बाद उनके लाखों के जेवरात को लूटनेकरफरार होने का मामला सामने आया है. एसपी हरिकिशोर राय के मुताबिक पुलिस ने इलाके को सील कर छापेमारी कर रही है और पूरे मामले की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें-
बिहार : मोतिहारी में कांग्रेस नेता के पुत्र को गोलियों से भूना, मौत

