पटना : राज्य सरकार बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड अपने सारे संसाधनों को एनटीपीसी को सौंप देगी. बरौनी थर्मल पावर, कांटी थर्मल पावर के साथ-साथ एनपीजीसीएल, नवीनगर को भी बिहार सरकार एनटीपीसी को देने की अंतिम तैयारी कर रही है. वहीं लखीसराय के कजरा और भागलपुर के पीरपैंती में एनटीपीसी ही सोलर पावर प्लांट लगायेगी.
इसको लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में विस्तार से चर्चा की गयी और आपसी सहमति बनायी गयी. 1, अणे मार्ग स्थित विमर्श में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बरौनी, कांटी थर्मल पावर के साथ एनपीजीसीएल, नवीनगर एनटीपीसी को देने से बिहार को होने वाले फायदों की जानकारी ली. एनटीपीसी से उत्पादित होने वाली बिजली का बिहार में ही उपयोग किये जाने का निर्णय लिया गया. बैठक में एनटीपीसी, बाढ़ को कोयला आपूर्ति के लिए कोडरमा से राजगीर के लिए रेलवे लाइन के विस्तारीकरण के बारे में भी मुख्यमंत्री ने जानकारी ली. इससे एनटीपीसी के लिए कोयला लाने में सहूलियत होगी.
कजरा व पीरपैंती में एनटीपीसी लगायेगी सोलर प्लांट
बैठक में लखीसराय के कजरा और भागलपुर के पीरपैंती में सोलर पावर प्लांट लगाने की कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया गया. दोनों जगहों पर एनटीपीसी की ओर से सोलर पावर प्लांट बनाया जायेगा. बैठक में दियारा क्षेत्र में बिजली कैसे पहुंचायी जाये, इसका ब्लूप्रिंट तैयार करने का भी निर्देश दिया गया.
साथ ही मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में हर घर बिजली योजना की भी नीतीश कुमार ने समीक्षा की. उन्होंने दिसंबर के अंत तक हर बसावट तक बिजली पहुंचाने का काम पूरा कर लेने का निर्देश दिया.
बैठक में ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन दिया. बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सचिव अतीश चंद्रा व सचिव मनीष कुमार वर्मा, एनटीपीसी के प्रतिनिधिमंडल के साथ-साथ अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे.
-857 करोड़ का सालाना होगा फायदा
बरौनी, कांटी व एनपीजीसीएल नवीनगर को चलाने का अधिकार एनटीपीसी को देने से सालाना – 857 करोड़ का फायदा होगा. ऊर्जा विभाग ने मुख्यमंत्री को यह जानकारी दी है.
बरौनी – 1
-29 करोड़
बरौनी -2
-637.61 करोड़
कांटी -1
-09.84 करोड़
कांटी-2
-44.85 करोड़
नवीनगर
-136.30करोड़
सीएम की यात्रा सात िदसंबर से
बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सात दिसंबर से विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा पर निकलेंगे.
पहले चरण में उनकी यात्रा सात व आठ को पूर्वी व पश्चिम चंपारण में, जबकि दूसरे चरण की यात्रा के दौरान वह सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर व वैशाली में 13-16 दिसंबर तक रहेंगे. तीसरे चरण की उनकी यात्रा बांका, भागलपुर, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार में 20-22 दिसंबर तक होगी. इसी तरह से 27-29 दिसंबर तक मुख्यमंत्री जमुई, शेखपुरा, मुंगेर, लखीसराय व नालंदा में, जबकि चार-छह जनवरी, 2018 तक मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, खगड़िया और बेगूसराय में होंगे. 10-13 जनवरी तक उनकी यात्रा गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर और रोहतास में होगी. अंतिम चरण की 16-18 जनवरी तक मुख्यमंत्री नवादा, गया, औरंगाबाद, अरवल और जहानाबाद जायेंगे.
