पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया राजद सुप्रीमो लालू यादव एक बार फिर निर्विरोध राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष चुन लिये गये हैं. अध्यक्ष चुने जाने के बाद तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में अपने पिता को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने की बधाई देते हुए केंद्र सरकार और बिहार सरकार पर बड़ा हमला बोला. तेजस्वी यादव ने कहा कि देश एक गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है. भाई-भाई को लड़ाया जा रहा है. तानाशाही जारी है. तेजस्वी ने कहा कि मुझे और मेरे परिवार को डराया धमकाया जा रहा है. साजिश पर साजिश रची जा रही है. तेजस्वी ने कहा कि उनका चाहे कोई गला काट दे और हाथ काट दे लेकिन उनके अंदर लालू यादव का खून है, वह डरने वाले नहीं हैं.
नीतीश कुमार जी Chief Minister नहीं Cheat Minister है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 21, 2017
कार्यकर्ताओं की तालियों के बीच तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता ने महागठबंधन को बहुमत देकर मुझे उपमुख्यमंत्री बनाकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पलटी मारकर साजिश रच डाली. तेजस्वी यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मजबूती के साथ इन तत्वों के खिलाफ लड़ने की बात कही. तेजस्वी ने कहा कि वह और उनका परिवार और पूरी पार्टी केंद्र सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ती रहेगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव की गरीबों और सर्वहारा के लिए शुरू की गयी लड़ाई जारी रहेगी.
लालू जी का जीवन संघर्षों से भरा है वहीं नीतीश जी का जीवन साज़िशों से भरा है। नीतीश जी ठगी के महारथी है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 21, 2017
तेजस्वी ने ट्वीट भी किया है और लिखा है कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी को 10वीं बार निर्विरोध निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के खिलाफ भी जोरदार हमला बोला. तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार चीफ मिनिस्टर नहीं बल्कि चीट मिनिस्टर हैं. तेजस्वी यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे के ट्वीट में लिखा कि लालू जी का जीवन संघर्षों से भरा है. वहीं, नीतीश जी का जीवन साजिशों से भरा है. नीतीश जी ठगी के महारथी है.
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर आदरणीय @laluprasadrjd जी को 10वीं बार निर्विरोध
निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई।— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 21, 2017
इससे पूर्व, राजद के राष्ट्रीय परिषद सह खुला अधिवेशन में मंगलवार को लालू प्रसाद यादव की दसवीं बार ताजपोशी की गयी. लालू प्रसाद यादव तीन वर्षों के लिए अध्यक्ष चुने गये हैं. वे वर्ष 2020 तक अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे. लालू प्रसाद यादव के निर्विरोध निर्वाचन की आधिकारिक घोषणा के बाद उन्हें प्रमाणपत्र सौंपा गया. इस मौके पर उनकी पत्नी व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने उन्हें गुलदस्ता देकर बधाई दी. तेज प्रताप यादव ने लालू प्रसाद को चांदी का मुकुट पहना कर स्वागत किया. इस मौके पर लालू प्रसाद यादव को तलवार और तुलसी का पौधा भी भेंट किया गया. तलवार मिलने के बाद लालू प्रसाद ने म्यान से तलवार खींच कर कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने का काम किया.
यह भी पढ़ें-
चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचा शरद यादव जदयू गुट