17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : 2019 की तैयारी को लेकर जदयू का राजनीतिक कार्यकर्ता सम्मेलन आज से

राजनीति. 18 तक सभी जिलों में 10 टीमें करेंगी सम्मेलन पटना: जदयू का राजनीतिक कार्यकर्ता सम्मेलन बुधवार से शुरू हो रहा है. 18 नवंबर तक चलने वाले राजनीतिक कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए पार्टी ने 10 टीमें गठित की हैं. सम्मेलन में पार्टी के सभी पंचायत, प्रखंड, प्रकोष्ठ, जिला के अध्यक्ष, पदाधिकारी और सक्रिय सदस्य भाग […]

राजनीति. 18 तक सभी जिलों में 10 टीमें करेंगी सम्मेलन
पटना: जदयू का राजनीतिक कार्यकर्ता सम्मेलन बुधवार से शुरू हो रहा है. 18 नवंबर तक चलने वाले राजनीतिक कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए पार्टी ने 10 टीमें गठित की हैं.
सम्मेलन में पार्टी के सभी पंचायत, प्रखंड, प्रकोष्ठ, जिला के अध्यक्ष, पदाधिकारी और सक्रिय सदस्य भाग लेंगे. सम्मेलन में 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर नेताओं और कार्यकर्ताओं को टास्क दिया जायेगा. हर बूथ पर पार्टी का एजेंट बहाल करने और पार्टी को मजबूत करने के लिए भी निर्देश दिया जायेगा. साथ ही सामाजिक सरोकार के मुद्दे उठाये जायेंगे.
बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में और तेजी लाने का और इसमें बढ़ चढ़ कर भाग लेने का भी टास्क दिया जायेगा. साथ ही शराबबंदी के पक्ष में, सात निश्चय और लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम की समीक्षा होगी. 10 टीमों का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, मंत्री राजीव रंजन सिंह, मंत्री दिनेश चंद्र यादव, सांसद हरिवंश, मंत्री महेश्वर हजारी, मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री शैलेश कुमार, मंत्री जय कुमार सिंह और सांसद रामनाथ ठाकुर करेंगे.
जिलावार राजनीतिक कार्यक्रम सम्मेलन का कार्यक्रम
-टीम एक: प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, मंत्री संतोष कुमार निराला, विधायक श्याम रजक, प्रवक्ता डा अजय आलोक और अंजुम आरा.
15 नवंबर : सांस्कृतिक भवन, आरा और 16 नवंबर : टाउन हॉल, नगर भवन, बक्सर
-टीम दो : ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, मंत्री कपिलदेव कामत, प्रवक्ता भारती मेहता और इरशाउल्लाह.
15 नवंबर : टाउन क्लब मैदान, मधुबनी, 16 नवंबर : विश्वनाथ गुड मैता कॉलेज, सुपौल, 17 नवंबर : तेरापंत भवन का प्रांगण, अररिया और 18 नवंबर : सामुदायिक भवन चुड़ी पट्टी, किशनगंज
-टीम तीन : मंत्री राजीव रंजन सिंह, मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद व प्रवक्ता डॉ सुहेली मेहता
15 नवंबर : गांधी पुस्तकालय, जमुई, 16 नवंबर : टाउन हॉल बांका, 17 नवंबर : टाउन हॉल, भागलपुर और 18 नवंबर : टाउन हॉल, कटिहार
-टीम चार : मंत्री दिनेश चंद्र यादव, मंत्री रमेश ऋषिदेव, विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी, डॉ हरपाल कौर और प्रवक्ता निखिल मंडल
15 नवंबर : कल भवन, पूर्णिया, 16 नवंबर : टाउन हॉल, खगड़िया, 17 नवंबर : बीपी मंडल नगर भवन, मधेपुरा और 18 नवंबर : सहरसा
-टीम पांच : सांसद हरिवंश नारायण सिंह, मंत्री मदन सहनी, मो. उमर नूरानी, प्रवक्ता डॉ सुनील कुमार सिंह व डॉ अर्चना कटियार
15 नवंबर : जिला परिषद कार्यालय मैदान (छपरा) सारण, 16 नवंबर : गांधी मैदान सीवान, 17 नवंबर : अम्बेडकर भवन गोपालगंज और 18 नवंबर : बाजार समिति प्रांगण, बेतिया (पश्चिमी चंपारण)
-टीम छह : मंत्री महेश्वर हजारी, मंत्री कुमारी मंजू वर्मा, प्रो. मो. युनूस हुसैन हकीम और प्रवक्ता अरविंद निषाद
15 नवंबर : फन पॉईन्ट रिसॉर्ट, हाजीपुर (वैशाली), 16 नवंबर : दिनकर भवन, बेगूसराय, 17 नवंबर : टाउन हॉल, समस्तीपुर और 18 नवंबर : बसंतवा इंटरनेशनल स्कूल मैदान, बिरौल, दरभंगा.
-टीम सात : ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद संतोष कुशवाहा, विधान पार्षद मो. जावेद इकबाल अंसारी, प्रवक्ता प्रगति मेहता और श्वेता विश्वास
15 नवंबर : टाउन हॉल मैदान, मुंगेर, 16 नवंबर : केआरके
हाई स्कूल मैदान, लखीसराय, 17 नवंबर टाउन हॉल, शेखपुरा और 18 नवंबर : लघु जल संसाधन कैंपस , नवादा.
-टीम आठ : ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, विधान पार्षद सह प्रवक्ता नीरज कुमार, मो सलाम, अंजली सिन्हा .
15 नवंबर : श्रम कल्याण केंद्र अस्पताल मोड़, बिहारशरीफ, नालंदा, 16 नवंबर : टाउन हॉल, जहानाबाद, 17 नवंबर : टाउन हॉल अरवल.
और 18 नवंबर : पटना महानगर कार्यालय का मैदान, कुम्हरार, पटना.
-टीम नौ : मंत्री जय कुमार सिंह, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा, विधान पार्षद उपेंद्र प्रसाद, गुलाम गौस, प रजिया कामिल अंसारी.
15 नवंबर : गांधी मैदान, गया, 16 नवंबर : दानी बिगहा पार्क, औरंगाबाद, 17 नवंबर : सत्यम पैलेस, सासाराम (रोहतास) और 18 नवंबर : लिक्ष्वी भवन, कैमूर
-टीम दस: सांसद रामनाथ ठाकुर, सांसद कौशलेंद्र कुमार, सांसद कहकशां परवीन, प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद और कंचन गुप्ता.
15 नवंबर : जिला स्कूल का मैदान, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण), 16 नवंबर : मंगल भवन शिवहर, 17 नवंबर : जदयू जिला कार्यालय, सीतामढ़ी और 18 नवंबर : आम्रपाली ऑडिटोरियम पार्क, मुजफ्फरपुर.
जिलावार राजनीतिक कार्यकर्ता सम्मेलन पार्टी को ग्रास रूट स्तर तक मजबूत करने के लिए किया जा रहा है. सम्मेलन में सरकार की ओर से चलाये जा रहे बाल विवाह, दहेज प्रथा के खिलाफ अभियान से पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं को सीधे जोड़ने का भी टास्क दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें