Advertisement
भारत व इजिप्ट के बीच कई समानता
पटना : आद्री में शुक्रवार को इजिप्ट-रिन्यूइंग द सोशल कान्ट्रैक्ट विषय पर एक सेमिनार का अायोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता बिहार राज्य योजना बोर्ड के सदस्य सैयद गुलरेज होदा ने की. इस दौरान आद्री के सदस्य सचिव शैबाल गुप्ता शामिल रहे. कार्यक्रम में वर्ल्ड बैंक के कंट्री डायरेक्टरडॉ असद आलम ने इजिप्ट, यमन और जिबूती […]
पटना : आद्री में शुक्रवार को इजिप्ट-रिन्यूइंग द सोशल कान्ट्रैक्ट विषय पर एक सेमिनार का अायोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता बिहार राज्य योजना बोर्ड के सदस्य सैयद गुलरेज होदा ने की. इस दौरान आद्री के सदस्य सचिव शैबाल गुप्ता शामिल रहे.
कार्यक्रम में वर्ल्ड बैंक के कंट्री डायरेक्टरडॉ असद आलम ने इजिप्ट, यमन और जिबूती में आर्थिक, सामाजिक और तकनीकी परिवर्तनों के बारे में जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि इन देशों में औद्योगिक लाइसेंस देने के मामले में सरकार सजग है. जल और स्वच्छता के बारे में भी पर्यावरणीय संतुलन के मुताबिक काम हो रहा है. यह अरब देशों के आकर्षण का केंद्र है. दक्षिण एशियाई देशों के मुकाबले यहां लिंगभेद बड़ा मुद्दा नहीं है. यहां कृषि और आर्थिक क्षेत्र में भी विकास के लिए काम किया जा रहा है. कार्यक्रम में शामिल बुद्धिजीवियों ने डॉ असद आलम से इजिप्ट के बारे में कई जानकारी मांगी जिसका उन्होंने बहुत ही सरलता से जवाब दिया.
भारत और इजिप्ट के बीच समानताओं का उल्लेख करते हुए डॉ. असद आलम ने कहा कि दोनों देश काफी अरसे से दी जाने वाली भारी सब्सिडी से पीड़ित रहे हैं. 20 वर्षों से पेट्रोल की कीमत में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.
जब सब्सिडी बढ़कर 100 प्रतिशत से भी अधिक हो गई और देश में स्वास्थ्य देखरेख व शिक्षा पर होने वाले संयुक्त व्यय से भी बढ़ गई, तो उसे लेकर असहजता महसूस होने लगी. इजिप्ट ने कुछ साल पहले अपने बहुमुखी सुधारों के हिस्से के बतौर जो सबसे पहले कदम उठाए, उसमें सब्सिडी न्यूनीकरण कार्यक्रम शामिल था. इजिप्ट द्वारा किया गया एक अन्य बड़ा सुधार देश में व्यवसाय करने में आसानी को बढ़ावा देना है.
दिलचस्प बात है कि भारत और इजिप्ट इस मामले में एक-दूसरे के काफी निकट हैं. प्रमुख प्रतिभागियों में सुजाता चतुर्वेदी, रामेश्वर सिंह, डॉ. ए.ए. हई, डॉ. सुमन सिंह, अनिल किशोर यादव, प्रवीण किशोर, डॉ. रास बिहार प्रसाद सिंह, डॉ. डॉली सिन्हा, डॉ. नंदिनी मेहता और डॉ सुनीता लाल शामिल थीं. आद्री के निदेशक प्रोफेसर प्रभात पी. घोष ने इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement