पटना : देश की अग्रणी एफएमसीजीकंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) ने बिहार के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष मेंएक करोड़ रुपये दिये. हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड के प्रतिनिधि मोहितसूद एवं ब्रजेश दास ने मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग देतेहुए एक करोड़ की धनराशिकाचेकप्रमुख सचिव चंचल कुमार को सौंपा. इसके बाद एचयूएल के प्रतिनिधिमंडलने राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशीलकुमारमोदी से भी मुलाकातकीऔर जीएसटी केक्रियान्वयन तथा राज्य के आर्थिक एवं वाणिज्यिक परिदृश्य के बारे में विचार-विमर्श किया.
उक्त प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि एचयूएल के इस सराहणीय कदम से पता चलता है कि देश की अग्रणी एफएमसीजी कंपनी न सिर्फ समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से लेता है बल्कि बिहार के लोगों की समृद्धि के प्रति भी वचनबद्ध है. मालूम हो कि बिहार में इस वर्ष विनाशकारी बाढ़ से न सिर्फ राज्य के 19 जिले की लगभग 1.71 करोड़ की आबादी प्रभावित हुई बल्कि पूरे राज्य में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गयी.