11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने बिहार के बाढ़ पीड़ितों के लिये दिये एक करोड़

पटना : देश की अग्रणी एफएमसीजीकंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) ने बिहार के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष मेंएक करोड़ रुपये दिये. हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड के प्रतिनिधि मोहितसूद एवं ब्रजेश दास ने मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग देतेहुए एक करोड़ की धनराशिकाचेकप्रमुख सचिव चंचल कुमार को सौंपा. इसके बाद एचयूएल के […]

पटना : देश की अग्रणी एफएमसीजीकंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) ने बिहार के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष मेंएक करोड़ रुपये दिये. हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड के प्रतिनिधि मोहितसूद एवं ब्रजेश दास ने मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग देतेहुए एक करोड़ की धनराशिकाचेकप्रमुख सचिव चंचल कुमार को सौंपा. इसके बाद एचयूएल के प्रतिनिधिमंडलने राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशीलकुमारमोदी से भी मुलाकातकीऔर जीएसटी केक्रियान्वयन तथा राज्य के आर्थिक एवं वाणिज्यिक परिदृश्य के बारे में विचार-विमर्श किया.

उक्त प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि एचयूएल के इस सराहणीय कदम से पता चलता है कि देश की अग्रणी एफएमसीजी कंपनी न सिर्फ समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से लेता है बल्कि बिहार के लोगों की समृद्धि के प्रति भी वचनबद्ध है. मालूम हो कि बिहार में इस वर्ष विनाशकारी बाढ़ से न सिर्फ राज्य के 19 जिले की लगभग 1.71 करोड़ की आबादी प्रभावित हुई बल्कि पूरे राज्य में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गयी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel