पटना : देश के राष्ट्रपति और बिहार के पूर्व राज्यपाल रहे रामनाथ कोविंद बिहार दौरे पर आ रहे हैं. उनके आने को लेकर अभी से तैयारियां की जा रही हैं. राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार बिहार दौरे पर आ रहे रामनाथ कोविंद पटना में कृषि रोड मैप का उद्घाटन करेंगे. मालूम हो कि राष्ट्रपति कोविंद ने पटना के राजभवन से ही राष्ट्रपति भवन की दूरी तय की है. प्रचार के दौरान भी रामनाथ कोविंद बिहार नहीं आये थे, क्योंकि उस दौरान नीतीश कुमार महागठबंधन में थे और उनका आग्रह था कि पटना आने से राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो जायेगी. महागठबंधन में रहते हुये नीतीश कुमार और जदयू ने रामनाथ कोविंद का समर्थन किया था. कोविंद भी अपने राष्ट्रपति पद के नाम की घोषणा के दिन दिल्ली जाने के बाद से अभी तक पटना नहीं आये हैं.
ज्ञात हो कि आधिकारिक रूप में वे बिहार में तीसरे कृषि रोड मैप को लांच करेंगे. इसके अलावा कृषि से जुड़ी पांच और अन्य परियोजनाओं को भी लांच करेंगे. इसमें जैविक कारिडोर, मेघदूत तथा डीबीटी योजना शामिल है. गौरतलब है कि तीसरे कृषि रोड मैप की विभिन्न योजनाओं के तहत अगले पांच साल में एक लाख 54 हजार करोड़ रुपये खर्च होने हैं. बिहार में कृषि रोड मैप की शुरुआत 2007 में पैदावार में वृद्धि, नई तकनीक के प्रचार प्रसार और किसानों की आय में वृद्धि के लक्ष्य को लेकर किया गया है. बिहार के लिये यह दूसरा मौका है जब राष्ट्रपति कृषि रोड मैप को लांच करने आ रहे हैं. इससे पहले तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी 2012 में पटना में एक कार्यक्रम में दूसरा कृषि मैप लांच किया था. मालूम हो कि इस बार के कार्यक्रम में बिहार के पूरे राज्यभर से हजारों की संख्या में किसानों को आमंत्रित किया गया है.
यह भी पढ़ें-
VIDEO में देखिए, बिहार में सामान ढोने वाले ठेले पर चलता है सरकारी अस्पताल का इलाज