पटना : गुजरात के विधानसभा चुनाव में जदयू के चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि बिहार में भाजपा-जदयू का स्थायी गठबंधन नहीं है. दोनों दलों की राह कुछ ही दिनों में अलग हो जायेगी.
अब ये दोनों दल सिर्फ गुजरात में ही नहीं, बल्कि बिहार में भी अलग होकर चुनाव लड़ेंगे. गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उन्हें प्रचार के लिए बुलायेगी तो वह चुनाव प्रचार करेंगे.
गुजरात के हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से हुई बच्चों की मौत पर राजद प्रमुख ने कहा कि सभी भाजपा शासित राज्यों में ऐसी ही स्थिति है. उन्होंने सासाराम में शराब से हुई मौत पर कहा कि बिहार में शराबबंदी फ्लॉप है. सच्चाई यह है कि राज्य में हर जगह शराब की होम डिलीवरी हो रही है. पुलिस वाले पैसा कमाने में लगे हैं. शराबबंदी का सिर्फ प्रचार किया जा रहा है.
