23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राम विलास पासवान ने दिया राम मनोहर लोहिया को लेकर यह बयान, पढ़ें

पटना: केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने आज प्रख्यात समाजवादी विचारक राम मनोहर लोहिया की 50वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा पिछड़ी जातियों और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उनके योगदान को याद किया. एक बयान के अनुसार लोजपा प्रमुख पासवान ने एक कार्यक्रम में लोहिया को याद किया. कार्यक्रम में पार्टी के […]

पटना: केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने आज प्रख्यात समाजवादी विचारक राम मनोहर लोहिया की 50वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा पिछड़ी जातियों और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उनके योगदान को याद किया. एक बयान के अनुसार लोजपा प्रमुख पासवान ने एक कार्यक्रम में लोहिया को याद किया. कार्यक्रम में पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हुए. पासवान ने कहा कि लोहिया अपनी देशभक्ति और सामाजिक विचारों के लिए जाने जाते हैं.

उन्होंने देश की आधिकारिक भाषा के रूप में हिंदी को अंग्रेजी की तुलना में प्राथमिकता दिये जाने पर जोर दिया था. पासवान ने कहा कि लोहिया ने अमीर और गरीब के बीच की खाई को पाटने, पिछड़ी जातियों और महिलाओं को सशक्त बनाने, अंग्रेजी का इस्तेमाल हटाने और नदियों की सफाई के लिए अथक संघर्ष किया. उन्होंने कहा कि वे मुद्दे अब भी प्रासंगिक बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें-
BSSC के परीक्षार्थी रहे अलर्ट, इस महीने तक ले ली जायेगी इंटर स्तरीय पदों की परीक्षा, पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें