पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अक्तूबर को बिहार में प्रस्तावित पटना दौरे में 5,044 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसमें नमामि गंगे के तहत गंगा की सफाई के लिए पटना में लगभग 738 करोड़ की सीवरेज योजना का शिलान्यास होगा. वहीं मोकामा में औंटा व सिमरिया के बीच गंगा नदी में लगभग 1,161 करोड़ के छह लेन पुल सहित 837 करोड़ के बख्तियारपुर से मोकामा के बीच फोर लेन निर्माण का काम शुरू होगा. प्रधानमंत्री से के तय कार्यक्रम और मिनट टू मिन्ट्स का सभी डिटेल पटना प्रशासन के पास पहुंच चुका है. आइए जानते हैं क्या प्रधानमंत्री का पटना में कार्यक्रम…
– 14 अक्तूबर का पीएम नरेंद्र मोदी का पटना दौरा.
– 9:10 बजे सुबह दिल्ली से पटना के लिए रवाना.
– 10:40 को सुबह पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
– 11 बजे सुबह साइंस कॉलेज हेलिपैड.
– दोपहर 11 बजे से 12:15 तक साइंस कॉलेज में कार्यक्रम.
– 1:15 में पहुंचेंगे मोकामा.
– 1:25 में NH के कई योजनाओं का कार्यारंभ
2:30 तक मोकामा में.
कार्यक्रम.
2:40 बजे दोपहर पटना के लिए रवाना.
3: 15 शाम पटना एयर पोर्ट.
3: 20 शाम दिल्ली के लिए रवाना
इस दौरान, प्रधानमंत्री उत्तर बिहार में 736 करोड़ से महेशखुंट से पूर्णिया खंड में महेशखुंट से सहरसा पैकेज वन में दस मीटर चौड़ा सड़क निर्माण व मधेपुरा जिले में फुलौत के समीप एनएच 106 में कोसी नदी में 1572 करोड़ से बननेवाले फोर लेन पुल का शिलान्यास करेंगे. पटना के गांधी मैदान से इन सभी योजनाओं का शिलान्यास होगा. नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत गंगा में गंदा पानी नहीं गिरे, इसके लिए बिहार में 20 सीवरेज प्रोजेक्ट पर काम होना है. विभिन्न चरणों में प्रोजेक्ट पर होनेवाले काम पर लगभग लगभग 4275 करोड़ खर्च होंगे. इसमें पटना सहित हाजीपुर, मुंगेर, बेगूसराय, बक्सर, मोकामा, बाढ़, सुल्तानगंज, नौगछिया भागलपुर में विभिन्न प्रोजेक्ट पर काम होना है. प्रधानमंत्री द्वारा 14 अक्तूबर को पटना में 734 करोड़ के चार प्रोजेक्ट का शिलान्यास होना है. इसके बाद उन प्रोजेक्टों पर काम शुरू हो जायेगा. सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बेऊर, सिवरेज सिस्टम सीवर नेटवर्क के साथ बेऊर, सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट करमलीचक व सैदपुर शामिल हैं.
यह भी पढ़ें-
नीतीश सरकार ने दिया दिव्यांगों को सरकारी नौकरी में 4 प्रतिशत का आरक्षण, सलाहकार बोर्ड का हुआ गठन