Advertisement
बिहार : दो दिनों तक इन रास्तों पर निकलने से पहले देख लें रूट चार्ट
पटना : भट्टाचार्या मोड़ से आगे डाकबंगला चौराहा की तरफ किसी भी वाहन का प्रवेश नहीं होगा. पटना जंक्शन से डाकबंगला चौराहे की तरफ भी कोई वाहन नहीं चलेगा. राजधानी का रोड मैप दशमी तक लागू रहेगा. डाकबंगला से कोतवाली तक के मार्ग पर दोनों ओर से वाहनों का आवागमन पूर्ण रोक है. फ्रेजर रोड […]
पटना : भट्टाचार्या मोड़ से आगे डाकबंगला चौराहा की तरफ किसी भी वाहन का प्रवेश नहीं होगा. पटना जंक्शन से डाकबंगला चौराहे की तरफ भी कोई वाहन नहीं चलेगा. राजधानी का रोड मैप दशमी तक लागू रहेगा. डाकबंगला से कोतवाली तक के मार्ग पर दोनों ओर से वाहनों का आवागमन पूर्ण रोक है.
फ्रेजर रोड में डाकबंगला चौराहा से स्टेशन जाने की अनुमति लोगों को दी गयी है. स्टेशन से गांधी मैदान जानेवाले वाहन गोरियाटोली चौक एक्जिबिशन रोड होकर गांधी मैदान जा सकेंगे. बेली रोड में कोतवाली से पूरब डाकबंगला की ओर वाहनों का जाना पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा.
कल शाम तक भट्टाचार्या से डाकबंगला की ओर नो इंट्री
इस प्रकार चलेंगी गाड़ियां
बसें पुरानी बाईपास होकर चलेंगी : राजेंदनगर टर्मिनल की तरफ से आनेवाले छोटे वाहन पुरानी बाईपास, करबिगहिया-मीठापुर एवं आर ब्लॉक होते हुए चलेंगी.
चिरैयाटांड़ पुल एवं पुरानी बाईपास : स्टेशन, भट्टाचार्या एवं सीडीए से चिरैयाटांड़ पुल होकर पुरानी बाईपास में जानेवाले वाहनों को जाने की अनुमति होगी एवं पुरानी बाईपास से चिरैयाटांड़ पुल आनेवाले केवल निजी वाहनों को स्टेशन, भट्टाचार्या एवं सीडीए की ओर आने की अनुमति होगी.
मखनियां कुआं : अशोक राजपथ में मखनियां कुआं में जानेवाले वाहनों का प्रवेश केवल दक्षिण से उत्तर की ओर होगा.
गोविंद मित्रा रोड : इस मार्ग में दोनों तरफ से यातायात पूर्णत: बंद रहेगा.
खजांची रोड : इस पथ में वाहनों का प्रवेश केवल उत्तर से दक्षिण की ओर होगा.
दरियापुर गोला रोड : इस मार्ग में वाहनों का परिचालन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा.
ठाकुरबाड़ी रोड : इस मार्ग में वाहनों का परिचालन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा.
बारी पथ : बाकरगंज से सैदपुर मोड़ तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
नाला रोड : नाला रोड मेें प्रेमचंद गोलंबर से स्टेडियम एवं दिनकर गोलंबर की ओर जाने हेतु मार्ग खुला रहेगा. नाला रोड मोड़ से ठाकुरबाड़ी मोड़ की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
बोरिंग रोड: बोरिंग रोड चौराहा से राजापुर पुल,एएन कॉलेज की तरफ वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा.
रावण वध
रावण वध समारोह के दौरान उमड़नेवाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए शनिवार दोपहर 12 बजे के बाद गांधी मैदान की चारों ओर की यातायात व्यवस्था बदल जायेगी. डीएम संजय कुमार अग्रवाल के मुताबिक 30 सितंबर को डीएम आवास, गांधी मैदान के बाहर चारों तरफ सड़क पर एवं गांधी मैदान के अंदर पुलिस लाइन के रास्तों में कहीं भी वाहन, ठेले की पार्किंग नहीं होगी.
दोपहर 12 बजे के बाद गांधी मैदान की चारों तरफ नो इंट्री
इस प्रकार चलेंगी गािड़यां
न्यू डाकबंगला से एसपी वर्मा रोड में वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूपसे प्रतिबंधित रहेगा और जेपी गोलंबर से चिल्ड्रेन पार्क के बीच का मार्ग सुरक्षित रहेगा. इस मार्ग पर सामान्य आवागमन प्रतिबंधित होगा.
रामगुलाम चौक से पश्चिम, जेपी गोलंबर की ओर नहीं चलेंगे वाहन. जेपी गोलंबर से डाकबंगला चौराहे एवं चौराहे से स्टेशन गोलंबर तक के मार्ग में सड़क पर वाहन, ठेले आदि की पार्किंग नहीं हाेगी.
रामगुलाम चौक से एक्जिबिशन रोड में सड़क पर किसी भी प्रकार के वाहन, ठेले, खोमचे आदि की पार्किंग नहीं होगी.
डाकबंगला से पूरब की ओर जाने वाले वाहनों को न्यू डाकबंगला, भट्टाचार्या रोड मोड़ से राजेंद्र पथ की ओर जाने दिया जायेगा.
ठाकुरबाड़ी मोड़, बाकरगंज मोड़ से पश्चिम गांधी मैदान की ओर से किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा.
होटल पनाश, ट्विन टावर, मौर्या होटल के सभी कटिंग से गांधी मैदान की ओर किसी वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा.
पटना सिटी से अशोक राजपथ से गांधी मैदान और जंक्शन की ओर आने वाले वाहन गांधी चौक से भिखना पहाड़ी होकर बारी पथ के रास्ते मछुआ टोली से दिनकर चौक, नाला रोड, अप्सरा गोलंबर, सीडीए होकर जा सकते हैं.दानापुर से गांधी मैदान आनेवाले वाहन राजापुर पुल से बायें बोरिंग रोड चौराहे की ओर जायेंगे.दानापुर से अशोक राज पथ होते पटना जंक्शन जाने वाले वाहन राजापुर पुल से बोरिंग रोड चौराहा, हड़ताली मोड़, आर ब्लॉक होकर जायेंगे.
…राज्यपाल ने दुर्गापूजा व विजयादशमी की दी बधाई
पटना. महामहिम राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने ‘दुर्गापूजा’ और ‘विजयादशमी’ के सुअवसर पर समस्त बिहारवासियों और देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
राज्यपाल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि ‘विजयादशमी’ अन्याय पर न्याय, असत्य पर सत्य, अहंकार पर विनम्रता और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक पर्व है. साथ ही राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने मुहर्रम पर शांति और भाईचारा का संकल्प लेने की अपील की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement