22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ 2 अक्तूबर से शुरू होगा अभियान

सामाजिक पहल. दो अक्तूबर से बदल जायेगी बिहार की तस्वीर पटना : शराबबंदी के बाद अब बिहार में बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ सशक्त अभियान चलेगा. दो अक्तूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के कन्वेंशन सेंटर के बापू सभागार से राज्यव्यापी अभियान का शुभारंभ करेंगे और अगले एक […]

सामाजिक पहल. दो अक्तूबर से बदल जायेगी बिहार की तस्वीर
पटना : शराबबंदी के बाद अब बिहार में बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ सशक्त अभियान चलेगा. दो अक्तूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के कन्वेंशन सेंटर के बापू सभागार से राज्यव्यापी अभियान का शुभारंभ करेंगे और अगले एक साल तक चलने वाले कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा जारी करेंगे.
मुख्यमंत्री बाल विवाह और दहेज नहीं लेने के लिए पटना में पांच हजार लोगों को शपथ दिलायेंगे. जिस समय मुख्यमंत्री पटना के कन्वेंशन सेंटर में लोगों को शपथ दिला रहे होंगे उसी समय जिलों में डीएम और अनुमंडलों में एसडीओ और प्रखंडों मेें बीडीओ भी आम लोगों और सरकारी कर्मियों को दहेज नहीं लेने तथा बाल विवाह नहीं करने की शपथ दिलायेंगे.
वहीं जिला, प्रखंड, पंचायत, गांव से लेकर मिडिल से लेकर हाईस्कूलों तक शपथ ग्रहण का आयोजन किया जायेगा. मुख्यमंत्री समारोह के बाद मल्टीमीडिया वैन को भी सभी जिलों के लिए हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे, जो हर प्रखंड में जायेगा और दहेज प्रथा व बाल विवाह से होने वाले नुकसान व इसके फायदे पर बनी शॉर्ट फिल्म दिखायेगी.
मुख्यालय स्तर से गांव के स्कूल तक में ली जायेगी शपथ
बाल विवाह और दहेज प्रथा के उन्मूलन के लिए राज्य स्तर से लेकर ग्रामीण स्तर तक अभियान चलेगा. सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर के बापू सभागार में आयोजित मुख्य समारोह में पांच हजार लोग शामिल होंगे.
इसके लिए 124 कला जत्था के 1468 सदस्य, साक्षरता कर्मी, जीविका की दीदी, विकास मित्र, महिला निगम की सदस्य समेत प्रबुद्ध लोग और मिडिल स्कूल से लेकर प्लस टू स्कूल के बच्चे शामिल होंगे. मुख्यमंत्री जब पटना में शपथ दिला रहे होंगे, उसी समय जिलों में जिलाधिकारी के नेतृत्व में टाउन हॉल में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा. इसका लाइव टेलीकास्ट भी होगा.वहीं, सभी थानों, प्रखंड, पंचायतों व स्कूलों में भी जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी व बच्चों को शपथ दिलायी जायेगी.
हर प्रखंड में मल्टीमिडिया वैन
मुख्यमंत्री समारोह के बाद 10 मल्टीमिडिया वैन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, बाकी 28 जिलों में पहले से यह वैन मौजूद रहेगा. सभी जिलों के सभी प्रखंडों में यह वैन जायेगी और लोगों को दहेज प्रथा व बाल विवाह के खिलाफ जागरूक करने के लिए शॉर्ट फिल्म दिखायेगी. यह टीम तीन से 10 अक्तूबर तक हर प्रखंड में जायेगी. इस वैन के साथ कला जत्था की एक टीम भी होगी., जो नुक्कड़ नाटक व गीतों का मंचन भी करेगी.
मुख्यमंत्री दिलायेंगे शपथ: मैं सत्यनिष्ठा पूर्वक संकल्प लेता हूं कि 18 साल से कम उम्र की लड़की और 21 साल से कम उम्र के लड़के का विवाह नहीं करूंगा. मैं ऐसे किसी भी आयोजन में शामिल नहीं होऊंगा , जहां बाल विवाह किया जा रहा हो या दहेज का लेन-देन हुआ हो. कम उम्र की शादी और दहेज का लेन-देन एक सामाजिक बुराई और कानूनी अपराध है. अत: मैं प्रण करता हूं कि इनकी रोकथाम के लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगा. मैं अपने राज्य को बाल विवाह और दहेज मुक्त बनाने की प्रतिज्ञा करता हूं.
एक से पंचायतों में कला जत्थे की टीमजागरूकता अभियान के लिए 124 कला जत्था की टीम एक नवंबर से पंचायतों में जायेगी.
एक अक्तूबर को होगा रिहर्सल
पहले एक अक्तूबर को सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर में शपथ ग्रहण समेत समारोह का रिहर्सल किया जायेगा.
बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन के लिए राज्यव्यापी अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री करेंगे. मुख्यमंत्री दहेज नहीं लेने-देने और बाल विवाह नहीं करने और न होने देने की शपथ भी दिलायेंगे. उसी समय सभी जिलों के डीएम भी जिले में शपथ दिलवायेंगे. जिला से लेकर गांव स्तर के मिडिल स्कूल तक शपथ ग्रहण होगा.
ये होंगे शामिल
अभियान का उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी आदि मौजूद रहेंगे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel