औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आयी है. जानकारी के मुताबिक एक दर्जी का काम करने वाले पति ने सोमवार को अपनी पत्नी को कैंची से गोद-गोद कर मार डाला. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. पूरे जिले में इस हत्या को लेकर लोग तरह-तरह की बात कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि परिवार के अंदर कलह था और उसी पारिवारिक कलह में दर्जी पति ने यह खौफनाक कदम उठाया है. घटना जिले के जोड़ी शहीद गांव की बतायी जा रही है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक जोगड़ी सहीद गांव के रहने वाले आरोपी मो. कलीम अंसारी का रोजाना अपनी पत्नी से पारिवारिक समस्याओं को लेकर झगड़ा होता रहता था. कलीम हमेशा अपनी पत्नी से मारपीट करता था, आज भी उसने घटना को अंजाम देने से पहले पत्नी से मारपीट किया था. उसके बाद गुस्से में लगातार उसके शरीर पर कैंची से वार करने लगा. कैंची की वार से लहूलुहान उसकी पत्नी ने थोड़ी ही देर में दम तोड़ दिया. 10 बच्चों का पिता कलीम दर्जी है और इलाके के लोगों का कपड़ा सीलकर अपना जीवन यापन करता था. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कहा कि कलीम इन दिनों आर्थिक तंगी से गुजर रहा था और काफी परेशान था. इसी बीच पत्नी से हुए झगड़े ने उसके गुस्से को बढ़ा दिया और यह घटना हुई.
स्थानीय महिलाओं ने पुलिस को बताया है कि कलीम का परिवार काफी गरीब है और उसकी पत्नी रोज झगड़ा करने के साथ परिवार चलाने के लिए कलीम से पैसे की मांग करती थी. कलीम पैसा नहीं दे पा रहा था, इसी बात को लेकर आज सुबह में झगड़ा हुई और कलीम ने यह खौफनाक कदम उठाया. कैंची से गोदकर मारने की घटना की चर्चा इलाके में लोग एक दूसरे को सुनाकर हैरत जता रहे हैं. लोगों का कहना है कि एक दर्जी भला अपनी पत्नी की इस तरह हत्या कैसे कर सकता है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें-
सेना के जवान ने साथी फौजी को मारी गोली, फिर खुद को उड़ाया, दोनों की मौत