पटना : बिहार की राजधानी पटना में लंगरटोली चौराहा स्थित अयान शो-रूमपर बमबाजी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. बुधवार की सुबह अपराधियों की आेर से की गयी इस बमबाजी में तीन लाेगों के घायल होने की खबर है. जिसमें एक पांच साल का बच्चा भी शामिल है. वहीं शो-रूम के एक कर्मचारी कोभी गोली लगने की खबर है.
घटना पटना के पीरबहाेर थाना क्षेत्र की है. जहां आज सुबह हुई बमबारी की इस घटनाकेबादमौके पर अफरा-तफरी कामाहौल बन गया.वारदात के बाद से इलाके में दहशत फैल गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.
ये भी पढ़ें… नोएडा में कार लूट कर भाग रहे 3 लुटरों में से एक की मुठभेड़ में मौत, दो फरार