10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहटा में सिनेमा हॉल मालिक हत्याकांड : मां से की गाली-गलौज, इसलिए महाकाल गैंग से करवायी हत्या

बिहटा में सिनेमा हॉल मालिक हत्याकांड. पकड़ा गया साजिशकर्ता, शूटर फरार पटना : पटना पुलिस ने 15 सितंबर को बिहटा में हुए सिनेमा हॉल मालिक निर्भय सिंह की हत्या में शामिल साजिशकर्ता अक्षय कुमार उर्फ प्रिंस उर्फ गोलू व घटना को अंजाम देने वाले शूटर अमित सिंह के पिता पप्पू सिंह (बसौढ़ा, बिहटा) को गिरफ्तार […]

बिहटा में सिनेमा हॉल मालिक हत्याकांड. पकड़ा गया साजिशकर्ता, शूटर फरार
पटना : पटना पुलिस ने 15 सितंबर को बिहटा में हुए सिनेमा हॉल मालिक निर्भय सिंह की हत्या में शामिल साजिशकर्ता अक्षय कुमार उर्फ प्रिंस उर्फ गोलू व घटना को अंजाम देने वाले शूटर अमित सिंह के पिता पप्पू सिंह (बसौढ़ा, बिहटा) को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि अमित सिंह फिलहाल फरार है.
अमित के साथ ही पंकज व लालू को भी पुलिस खोज रही है. गोलू ने ही निर्भय सिंह की हत्या के लिए अमित को दो लाख की सुपारी दी थी. गाेलू का निर्भय सिंह से जमीनी विवाद चल रहा था. निर्भय सिंह का छह लाख रुपया इन लोगों के पास बकाया था. निर्भय सिंह बराबर पैसे की मांग करता था. गोलू उसे रास्ते से हटाने की योजना बना रहा था.
इसी बीच घटना के दो दिन पूर्व भी निर्भय सिंह उसके घर पर गया था और पैसे मांगे. गोलू की मानें, तो उस दिन निर्भय सिंह ने उसकी मां के साथ गाली-गलौज की. इसी कारण उसने उसकी हत्या करवाने की ठान ली. इसके बाद उसने अमित को दो लाख रुपये दिये और उसकी हत्या करवा दी.
गोलू के पिता मुकेश की पिछले साल गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में भी गोलू को शक था कि निर्भय सिंह ने ही उसके पिता की हत्या करवायी है. हालांकि इस बात की पुष्टि पुलिस की जांच में नहीं हुई थी.
एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि घटना को पांच अपराधियों ने अंजाम दिया था. इसके अलावा महाकाल गैंग में एक दर्जन से अधिक युवक शामिल हैं. पुलिस ने हत्या के मामले में साजिशकर्ता समेत दो को गिरफ्तार किया है और महाकाल बाइकर्स गैंग के सात सदस्यों को भी पकड़ा गया है.
बाइकर्स गैंग के सात सदस्य भी हुए गिरफ्तार
इस महाकाल गैंग के खिलाफ पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी. इन लोगों ने हथियार के साथ अपनी तस्वीर को फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर डाल रखा था. इसके साथ ही एक वीडियो भी पुलिस को मिला है, जिसमें अमित का राइट हैंड विक्की पिस्टल से फायर कर रहा है. सोशल मीडिया पर इस ग्रुप ने भड़काऊ वीडियो डाल रखा था और कम उम्र के युवकों को प्रभावित कर अपने ग्रुप में शामिल कर रहा था.
इसके साथ ही दुकानदारों से रकम भी उगाही करने में लगा था. इस ग्रुप द्वारा चेन स्नैचिंग, छेड़खानी, चंदा उगाही और मारपीट जैसी घटनाएं अंजाम दी जाती रही हैं. इनके पास से चार पिस्टल,कारतूस व बाइक बरामद किया गया है. पुलिस ने महाकाल बाइकर्स गैंग के खिलाफ अभियान चलाया और फिर कई थाना क्षेत्रों से गिरफ्तारी की गयी.
इनकी हुई गिरफ्तारी : विक्की कुमार (गाेकुलपुरा, बिहटा), शिवम सरकार (भगवतीपुर, शाहपुर), रवि सरकार (शिवालापर, शाहपुर), मनीष कुमार (राजपुर, बिहटा), रवि सिंह उर्फ हरे राम (विष्णपुरा, बिहटा) विपुल कुमार (पैनाल, बिहटा) और चंदन कुमार (समस्तु, बिहटा)
15 को हुई थी हत्या
15 सितंबर को बिहटा बाजार में दिनदहाड़े कुछ अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा उदय चित्र मंदिर सिनेमा हॉल मालिक सह व्यवसायी संघ के अध्यक्ष निर्भय सिंह की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में बाजार में सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज की मदद से घटना में शामिल अपराधियों की पहचान की गयी.
बिहटा.जब तक सिनेमा हॉल मालिक हत्याकांड का खुलासा पुलिस नहीं करती है तब तक बिहटा के सभी व्यवसाय ठप रहेंगे. उक्त बातें बिहटा में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में व्यवसायियों ने कही. उनलोगों ने कहा की सरेआम हुई हत्या से सभी व्यवसायी भयभीत हैं.
पुलिस जल्द हत्याकांड का उद्भेदन करती और हमारी सुरक्षा की गारंटी नहीं लेती, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. सभा में सिनेमा हॉल मालिक निर्भय सिंह के चित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर घटनास्थल से कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च में व्यवसायी सहित हजारों क्षेत्रवासियों ने अपराधियों की गिरफ्तारी और उसे फांसी दिलाने की मांग की.
व्यवसायी कांड के चार दिनों बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से लोगों में पुलिस और हत्यारों के प्रति आक्रोश दिखा. बिहटा में सन्नाटा पसरा रहा. एक भी दुकान नहीं खुली. बाजार बंद रहने से यहां पर करोड़ों रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ है. बताया जाता है कि यह शहर पहले से ही थोक व्यवसाय के लिए मशहूर है.
परिजनों को सांत्वना देने पंहुचे कई दिग्गज
घटना की सूचना के बाद हत्या कांड से पीड़ित मृतक के परिजनों से मिलने मंत्री रामकृपाल यादव, जेडीयू नेता श्याम रजक, विधान पार्षद नीरज कुमार पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक रामजन्म शर्मा, अनिल कुमार आदि पहुंचे और निर्भय सिंह हत्याकांड की जांच एसआईटी से करवाने की मांग की.
निर्भय सिंह के परिजनों से मिलने पहुंचे केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राम कृपाल यादव ने कहा कि बिहटा में शांति को किसी की नजर लग गयी है. पिछले कई महीनों से अपराधी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel