Advertisement
बिहार : महानगर योजना समिति चुनाव आज, बैलेट पेपर पर लगे दो बार क्रॉस, तो रद्द होगा मतपत्र
पटना : महानगर योजना समिति के शहरी क्षेत्रों से मात्र 16 सदस्यों का निर्वाचन शनिवार को एएन सिन्हा में कराया जायेगा. चुनाव में प्रत्येक श्रेणी में जितने पद हैं, उतनी ही संख्या में अभ्यर्थी के नाम के सामने क्राॅस का चिह्न लगाना है. पद की संख्या से अधिक संख्या में अभ्यर्थी के नाम के सामने […]
पटना : महानगर योजना समिति के शहरी क्षेत्रों से मात्र 16 सदस्यों का निर्वाचन शनिवार को एएन सिन्हा में कराया जायेगा. चुनाव में प्रत्येक श्रेणी में जितने पद हैं, उतनी ही संख्या में अभ्यर्थी के नाम के सामने क्राॅस का चिह्न लगाना है. पद की संख्या से अधिक संख्या में अभ्यर्थी के नाम के सामने मतपत्र पर क्राॅस का चिह्न रहेगा, तो मतपत्र रद्द हो जायेगा.
नगरपालिका क्षेत्र से निर्वाचित होनेवाले 16 सदस्यों में आरक्षण की स्थिति के मुताबिक अनुसूचित जाति महिला एक, पिछड़ा वर्ग महिला व पुरुष एक-एक, अनारक्षित महिला छह व पुरुष सात कुल 16 सदस्य हैं, जिनके लिए चुनाव योजना समिति के अंतर्गत पड़नेवाले नगर निकाय के निर्वाचित पार्षद ही इस निर्वाचन में अभ्यर्थी हो सकते हैं. प्रत्येक अभ्यर्थी का एक प्रस्तावक होना अनिवार्य है. प्रत्येक रिक्ति के लिए केवल एक उम्मीदवार का नाम प्रस्तावित किया जा सकता है.
ऐसे होगी अभ्यर्थी की जांच : निर्वाची पदाधिकारी द्वारा नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा की जायेगी. राज्य निर्वाचन आयोग केपत्र के आलोक में महानगर योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन के लिए प्राप्त होनेवाले नामांकन पत्रों की प्राप्ति के क्रम में आधार पर मतपत्र में अभ्यर्थी के क्रम निर्धारित किये जायेंगे. सभी पदों के लिए अलग-अलग सूची तैयार की जायेगी. यदि सामान्य रूप से जिस श्रेणी में मनोनीत उम्मीदवारों की संख्या निर्वाचित होने वाले सदस्यों की संख्या से अधिक होती है, तब सर्वप्रथम निर्वाची पदाधिकारी मनोनयन वापसी के लिए अनुरोध करेंगे. अभ्यर्थी द्वारा मनोनयन लिखित रूप में वापस लेना है. मनोनयन वापसी के बाद भी यदि मनोनीत उम्मीदवारों की संख्या निर्वाचित होनेवाले सदस्यों की संख्या से अधिक रहती है, तो गुप्त मतदान द्वारा निर्वाचन होगा. इधर शुक्रवार को बांकीपुर अंचल में चुनाव को लेकर बैठक की गयी. पार्षदों ने सर्व सम्मति ने मेयर सीता साहू को महानगर योजना समित के सदस्य चुनाव लड़ने के लिए पार्षदों का नाम तय करने का अधिकार दिया गया.
अलग-अलग रंग के नामांकन पत्र
पद का नाम पद रंग
अनुसूचित जाति महिला एक पीला
पिछड़ा वर्ग महिला एक गुलाबी
पिछड़ा वर्ग अन्य एक हरा
अनारक्षित महिला छह नीला
अनारक्षित अन्य सात सफेद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement