14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरुग्राम रेयान इंटरनेशनल स्कूल हत्‍याकांड : जानें प्रद्युम्न के मां-चाचा से नीतीश ने क्‍या की बात

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरियाणा के गुरुग्राम में रेयान इंटरनेशनल स्कूल के दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न की हत्या मामले में सोमवार को मृत छात्र की मां और चाचा से फोन पर बात की. मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी कि किसी भी दोषी को नहीं बख्शा जायेगा और जल्द-से-जल्द कार्रवाई होगी. […]

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरियाणा के गुरुग्राम में रेयान इंटरनेशनल स्कूल के दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न की हत्या मामले में सोमवार को मृत छात्र की मां और चाचा से फोन पर बात की.
मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी कि किसी भी दोषी को नहीं बख्शा जायेगा और जल्द-से-जल्द कार्रवाई होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूल में ही बच्चे के साथ ऐसी घटना हो जाये, तो यह जघन्य अपराध है. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव को पीड़ित परिवार के यहां भेजा गया था. उन्होंने ही बच्चे की मां-चाचा से बात करायी. इसके तुरंत बाद उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी फोन पर बात की और पीड़ित परिवार की जो इच्छा और जो भावना है, उससे अवगत कराया.
नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने हरियाणा के मुख्यमंत्री से अपील की है कि वे खुद अपने स्तर से पीड़ित परिवार से मिल कर बात कर लें और जो भी जांच हो, वह पूरी निष्पक्षता से हो. उन्होंने भी दोषियों के खिलाफ जल्द-से-जल्द कार्रवाई करने का भरोसा दिया. पीड़ित परिवार को जल्द न्याय मिले. मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे अलावा डीजीपी पीके ठाकुर भी हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू से लगातार संपर्क में हैं. रेसिडेंस कमिश्नर भी पीड़ित परिवार से जाकर मिले हैं और पूरे बिहार की भावना से अवगत कराया है.
निजी स्कूलों व बीएड कॉलेजों की होनी चाहिए जांच
मुख्यमंत्री ने निजी स्कूलों और बीएड कॉलेजों की जांच कराये जाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों की शिकायत मिलती रहती है. देश के निजी स्कूलों के साथ-साथ बीएड कॉलेजों की भी जांच करनी चाहिए, ताकि पता चल सके कि वे पारामीटर में काम कर रहे हैं या नहीं. ऐसा न हो कि स्कूल-कॉलेजों के बोर्ड तो लग जाएं और काम ही न करें. इसकी जांच होनी चाहिए. यह संवेदनशील मसला है और इसके कई पहलू हैं. इस पर आवश्यक कार्रवाई होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें