पटना : बिहार की राजधानी पटना के पत्रकार नगर थाने में बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार शाम एक कोचिंग संचालक की गोली मार दी. जिसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना पटना के भीड़-भाड़ वाले इलाके में हुई है. कोचिंग संचालक का नाम दुर्गेश शर्मा बताया जा रहा है. दुर्गेश शर्मा मूल रूप से जहानाबाद के रहने वाले बताये जाते हैं. राजधानी पटना के मलाही पकड़ी में रहने वाले दुर्गेश शर्मा के साथ किसी की पुरानी रंजिश बतायी जा रही है.
पुलिस की मानें तो आरोप कुणाल शर्मा नाम के व्यक्ति पर लगाया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. दुर्गेश शर्मा को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्गेश शर्मा पत्रकार नगर थाना इलाके में ज्ञानम अकादमी कोचिंग संस्थान चलाते हैं. घटना के बाद इलाके में दहशत का आलम है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें-
पटना हाइकोर्ट ने खुदकुशी करने वाले IAS मुकेश का सामान पत्नी को लौटाने का दिया निर्देश