18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यह कैबिनेट विस्तार सिर्फ भाजपा का : केसी त्यागी, जानें… कब शामिल होगा जदयू

पटना : केंद्रीय कैबिनेट का विस्तार एक बार फिर हो जाने के बाद एनडीए के विरोधियों का हमला तेज हो गया है. सभी विपक्षी पार्टियों के नेताओं के साथ-साथ बिहार की विपक्षी पाटिर्यों ने हाल ही में एनडीए में शामिल हुई जदयू को निशाने पर लिया है. विपक्षी पाटिर्यों के नेताओं के तंज कसने के […]

पटना : केंद्रीय कैबिनेट का विस्तार एक बार फिर हो जाने के बाद एनडीए के विरोधियों का हमला तेज हो गया है. सभी विपक्षी पार्टियों के नेताओं के साथ-साथ बिहार की विपक्षी पाटिर्यों ने हाल ही में एनडीए में शामिल हुई जदयू को निशाने पर लिया है. विपक्षी पाटिर्यों के नेताओं के तंज कसने के बीच जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा है कि यह कैबिनेट विस्तार भाजपा का है. इसमें एक ओर जहां पार्टी के नये चेहरे को जगह दी गयी है, वहीं दूसरी ओर कई मंत्रियों की पदोन्नति की गयी है. इस मंत्रिमंडल विस्तार में एनडीए के घटक दल शामिल नहीं किये हैं.

केंद्रीय कैबिनेट में जदयू के शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट विस्तार की बात चल रही है. संभव है कि यह मंत्रिमंडल विस्तार अगले माह किया जाये. उस समय एनडीए में शामिल घटक दलों को शामिल किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार है. यहां भाजपा के साथ-साथ जदयू कोटे के भी मंत्री सरकार में शामिल हैं.

उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा एनडीए में शामिल होने के लिए जदयू को निमंत्रण देने के बाद पार्टी 19 अगस्त को ही एनडीए में शामिल हुई है. बिहार में एनडीए की सरकार बड़े ही अच्छे ढंग से चल रही है. भाजपा नेताओं ने केंद्रीय कैबिनेट में एनडीए के विस्तार की बात कही है. अगर केंद्र से सरकार में शामिल होने का संदेश मिलेगा, तो उसका भी हम स्वागत करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें