15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : लखीसराय में नक्सलियों ने की युवक की गोली मारकर हत्या, मुखबिरी का लगाया आरोप

लखीसराय/ कजरा : एक बार फिर नक्सलियों ने पुलिस के खुफिया तंत्र को धता बता कर कजरा थाना क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी़. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने गुरुवार की देर रात कजरा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके रामतलीगंज […]

लखीसराय/ कजरा : एक बार फिर नक्सलियों ने पुलिस के खुफिया तंत्र को धता बता कर कजरा थाना क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी़. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने गुरुवार की देर रात कजरा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके रामतलीगंज व शिवडीह गांव के बीच शिवडीह गांव निवासी स्व़ महेश राम के पुत्र सह ऑटो चालक सनी राम, 20 वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी़ नक्सलियों ने युवक के सर में दो गोली तथा शरीर में दो गोली मारी है. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई़ हत्या करने के बाद नक्सलियों ने सनी पर पार्टी से दगाबाजी एवं उसे पुलिस का दलाल बताते हुए तीन पर्चा को घटनास्थल पर फेंका.

हालांकि पर्चा को देखने के बाद पुलिस प्रथम दृष्टया उसे नक्सली पर्चा मानने से इंकार कर रही है. घटना की जानकारी मिलते ही शुक्रवार की सुबह कजरा थानाध्यक्ष सुजीत वारसी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में ले कजरा थाना पहुंचे. वहीं पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर, एसडीपीओ पंकज कुमार एवं एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय कजरा थाना पहुंच शव का मुआयना किया. शव का निरीक्षण करने एवं कजरा पुलिस से घटना के बाबत जानकारी लेने के बाद एसपी ठाकुर ने बताया कि घटना प्रथम दृष्टया एक नक्सली वारदात प्रतीत हो रही है. उन्होंने बताया कि मृतक का भी नक्सलियों के साथ-साथ सांठगांठ होने की जानकारी मिली है. मृतक सनी का टाउन थाना क्षेत्र के कांड संख्या 285/17 के गौतम कुमार सिन्हा हत्याकांड में गिरफ्तार गगन पासवान के साथ सांठगांठ था.

एसपी ने बताया कि गौतम के शव को भी रामतलीगंज पहाड़ की तराई में गिरफ्तार दो नक्सलियों के शिनाख्त पर जमीन के अंदर से बरामद किया गया था. मृतक नक्सली एरिया कमांडर बालेश्वर कोड़ा के साथ भी काम कर चुका है. उन्होंने बताया कि मृतक को एसएलआर में इस्तेमाल किये जाने वाली चार गोली मारी गई है, लेकिन उक्त गोली का इस्तेमाल देशी कट्टे में भी किया जा सकता है. पुलिस प्रत्येक बिंदुओं पर जांच कर रही है. एसपी ने बताया कि पुलिस व सीआरपीएफ जवान लगातार क्षेत्र में कांबिंग ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों पर दवाब बना रहे हैं.

यह भी पढ़ें-
बिहार पुलिस में बंपर वैकेंसी, सब इंस्पेक्टर के 1734 पदों पर होगी बहाली, इस पैटर्न पर होगा चयन

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel