जगदेव पथ स्थित बकरी बाजार में दूर-दूर से आ रहे हैं खरीदार
सुबोध कुमार नंदन
पटना : बकरीद को लेकर जगदेव पथ स्थित बकरी बाजार में बकरे की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है. तोतापरी, अजमेरी और देसला बकरे लोगों की पहली पसंद हैं. लंबे-चौड़े और खूबसूरत इन बकरों के दाम अधिक होने की वजह से खरीदार तो कम हैं, लेकिन देखने वालों की भीड़ अधिक है. यहां शाहरुख खान है, तो सलमान खान भी. आमिर खान भी है. दिलचस्प यह कि शाहरुख, सलमान पर इस बार आमिर खान भारी पड़ रहा है. यहां के बाजार में पांच हजार से लेकर 1.50 लाख रुपये के बकरे हैं.
इस बार नोटबंदी और बाढ़ के कारण घट गये खरीदार
व्यापारियों के मुताबिक इस साल बाजार सुस्त है और खरीदार सस्ते बकरों की तलाश में मंडी में आ रहे हैं. इस बार मंडी में दुंबा नहीं आया है, क्योंकि इसकी कीमत अधिक होती है. खरीदार बहुत कम होते हैं. इसके लिए नोटबंदी और बाढ़ को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
हर बार अच्छी कमाई होती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है :
हर साल उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, बरेली, बलिया, मुजफ्फरनगर के अलावा हरियाणा और राजस्थान से बकरा पटना मंडी में आते हैं. व्यापारी मोहम्मद वकील ने बताया कि इस बार बाजार बहुत सुस्त है.
विभिन्न कारणों से लोग महंगा बकरा नहीं खरीद रहे हैं. 15 हजार रुपये वाले बकरे 12 हजार रखा है, फिर भी लोग इतना दाम नहीं देना चाहते हैं. कासिम ने बताया कि हर साल यहां इसलिए आते हैं कि अच्छी कमाई हो जाती है, लेकिन बिहार में आयी बाढ़ का असर है.
