पटना: उत्कल एक्सप्रेस हादसे में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रेल हादसे में अभी तक 23 लोग के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है. वहीं 40 लोग घायल हो गये हैं. पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने रेल हादसे पर सवाल उठाते हुए कहा कि लोग कैसे ट्रेन की सवारी करेंगे. सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है. रेलवे में कोई सेफ्टी नहीं है, सुरक्षा का माहौल नहीं है.रेल मंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए.
Advertisement
मुजफ्फरनगर हादसे को लेकर लालू ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मांगा इस्तीफा
पटना: उत्कल एक्सप्रेस हादसे में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रेल हादसे में अभी तक 23 लोग के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है. वहीं 40 लोग घायल हो गये हैं. पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने रेल हादसे पर सवाल उठाते हुए कहा कि लोग कैसे ट्रेन की सवारी […]
उधर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्रेन के पटरी से उतरने की इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि वह खुद हालात पर नजर रखे हुए हैं और किसी तरह की चूक का पता चलने पर सख्त कार्वाई की जाएगी. कई ट्वीट कर प्रभु ने यह भी कहा कि रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सदस्य (यातायात) से कहा गया है कि वे राहत और बचाव अभियान की निगरानी करें. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की दो टीमों और दो खोजी कुत्तों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है. मेडिकल वैन भी घटनास्थल के लिए भेजे गए हैं. प्रभु ने कहा, ‘ ‘तेजी से राहत और बचाव अभियान चलाने की सारी कोशिशें की जा रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement