13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बक्सर के डीएम का सुसाइडल वीडियो, माता-पिता से पत्नी के संबंध ठीक नहीं, जीना दुश्वार है

बक्सर के डीएम मुकेश पांडेय ने 10 अगस्त को गाजियाबाद के निकट ट्रेन से कट कर अपनी जान दे दी. आत्महत्या के पहले उन्होंने बक्सर के सर्किट हाउस में एक वीडियो तैयार किया था, जिसमें उन्होंने सुसाइड की वजह बतायी थी. यह वीडियो प्रभात खबर के पास है. पढ़िए उनका वीडियो मैसेज हू-ब-हू. हेलौ,, मेरा […]

बक्सर के डीएम मुकेश पांडेय ने 10 अगस्त को गाजियाबाद के निकट ट्रेन से कट कर अपनी जान दे दी. आत्महत्या के पहले उन्होंने बक्सर के सर्किट हाउस में एक वीडियो तैयार किया था, जिसमें उन्होंने सुसाइड की वजह बतायी थी. यह वीडियो प्रभात खबर के पास है. पढ़िए उनका वीडियो मैसेज हू-ब-हू.
हेलौ,, मेरा नाम मुकेश पांडेय है. मैं आइएस 2012 बैच का ऑफिसर हूं बिहार कैडर का. मेरा घर गुवाहाटी असम में पड़ता है. पिताजी का नाम सुदेश्वर पांडेय और माताजी का नाम गीता पांडेय है. मेरे सास-ससुर का नाम राकेश प्रसाद सिंह और पूनम सिंह है और वाइफ का नाम आयुषी शांडिल्य है. ये जो मैसेज आप देख रहे हैं, मेरे सुसाइड और मौत के बाद का मैसेज है.

https://www.youtube.com/watch?v=5dJWghZKs6I

ये मैं पहले से रिकॉर्ड कर रहा हूं. मैं बक्सर के सर्किट हाउस में रिकार्ड कर रहा हूं. यहीं मैंने डिसीजन लिया कि दिल्ली जा कर मैं अपने जीवन का अंत कर दूंगा. मैं अपने जीवन से खुश नहीं हूं. मेरी वाइफ और माता-पिता के बीच तनातनी है और हमेशा वे एक दूसरे से उलझते रहते हैं, जिससे कि मेरा जीना दुश्वार हो गया है. दोनों की गलती नहीं है. दोनों मुझसे अत्यधिक प्रेम करते हैं. मगर किसी चीज की अति आदमी को ऐसे कठिन फैसले लेने के लिए मजबूर कर देती है. किसी चीज का अति होना अच्छी चीज नहीं है. मेरी वाइफ मुझसे बहुत प्यार करती है और मेरी एक छोटी बच्ची भी है. मैं ऐसे भी जीवन से तंग आ चुका हूं. मैं एक शांतिप्रिय आदमी हूं, पीस लविंग. जबसे मेरी शादी हुई है, बहुत उथल-पुथल चल रहा है.
हमलोग किसी न किसी बात पर झगड़ते रहते हैं, दोनों की पर्सनालिटी बिल्कुल अलग-अलग है. उसका एस्ट्रोवर्ट और एग्रेसिव नेचर है और मेरा मीक और इंट्रोवर्ट नेचर है. किसी चीज में हमारा मेल नहीं खाता है.
इसके बावजूद हम दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. मैं अपने सुसाइड के लिए किसी को जिम्मेवार नहीं मानता हूं. मैं खुद को जिम्मेवार मानता हूं. मेरी जो पर्सनालिटी है और मैंने जो-जो चीजें अपने अंदर इनकलकेट किया है बचपन से, जो कि एक्सट्रोवर्ट और एक खुले दिल के पर्सनालिटी के रूप में नहीं किया है. मैं मानता हूं कि वो मेरी कंपार्टबेलिटी नहीं बन पायी. मेरे ऊपर न तो कोई प्रेशर है, न दबाव है. न ही किसी के द्वारा कोई ऐसा काम किया गया कि मैं उनके ऊपर आरोप लगाऊं कि उसने मुझे सुसाइड करने पर मजबूर कर दिया है.
बेसिकली मैं खुद ही जिंदगी से फ्रस्टेट हो चुका हूं. मुझे नहीं लगता है कि हम ह्यूमनस यूनिवर्स में कुछ ज्यादा कंट्रीब्यूट कर पाये हैं. हम अपने आपको बहुत ज्यादा सेल्फ इंपोटेंस देते हैं कि हम ये कर रहे हैं वो कर रहे हैं लेकिन जब आप पूरे यूनिवर्स में खुद को इमैजिन कीजियेगा, जो यूनिवर्स की जर्नी रही है, उसमें हमने कुछ नहीं जोड़ा है. यहां कितने लोग आये और चले गये. पर किसी ने कुछ नहीं किया. हम बस रोज नये-नये जाल बुनते रहते हैं और खुद को उलझाते रहते हैं. जिसमें हम अपना मन बहलाते रहते हैं, वर्ना हमारा कोई इंपोर्टेंस नहीं है.
यह बात मुझे अंदर से रियलाइज हुई है. मैं पहले सोच रहा था कि स्प्रीचुअलीज्म की तरफ मूव करूंगा और कहीं जा के तप करूंगा. कुछ समाज सेवा करूंगा, मगर मुझे वो भी लगा कि वह एक व्यर्थ चीज है. इससे अच्छा है कि आदमी अपने डेथ को इब्रेश करे और जो अपनी इहलीला है, अपने इस फालतू के जीवन का अंत करे. इसके बाद नेक्स्ट जो भी आयेगा सकुन आयेगा, जो भी आयेगा आदमी उसे फेस करेगा.
लेकिन, अब इस जीवन से मेरा मन भर गया है. और मुझे अब बिल्कुल भी जीने की इच्छा नहीं रह गयी है. इसी कारण मैं यह एक्सट्रीम स्टेप ले रहा हूं. एक कावर्डली स्टेप है, जो मुझे भी पता है. स्केपिस्ट स्टेप है. पर मुझे लगता है कि मेरे अंदर जीने की कोई फिलिंग ही नहीं बची है जीने की, तो जीने का कोई मतलब ही नहीं रह जाता है. इसीलिए मैं ये स्टेप ले रहा हूं. अगर ये वीडियो आपको मिलता है तो कृपया मेरे मम्मी-पापा, सास-ससुर मेरी वाइफ, मेरे भईया सभी लोगों का नंबर इस मोबाइल में दर्ज है.
होम को नाम से है डैड-मम्मा, पापा जी राकेश भइया, आयु माई लाइफ, उत्कर्ष, वर्षा रविशंकर शुक्ला किसी को भी आप नंबर पर कॉल करके बता दिजीयेगा कि उनका बेटा मुकेश पांडेय अब इस दुनिया में नहीं रहा और उसने दिल्ली में अपना सुसाइड कर लिया है. मैंने यहां यही प्लान बनाया है कि मैं झूठ बोल के दिल्ली जाऊंगा और वहां सुसाइड कर लूंगा. जिसे भी यह वीडियो मिलता है, कृपया मेरे घरवालों को, मेरे परिजनों को, मेरे इन्लॉज, मेरी वाइफ को यह सूचना दे दें.कृपया करके यह सूचना दे दें.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel