Advertisement
स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरे राज्य में हाइ अलर्ट
पटना : स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरे राज्य में हाइ अलर्ट घोषित कर दिया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहार को खासतौर से अलर्ट रहने के लिए कहा है. हाइ अलर्ट जारी होने के बाद राज्य के सभी संवेदनशील थानों व नक्सल प्रभावित इलाकों को खासतौर […]
पटना : स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरे राज्य में हाइ अलर्ट घोषित कर दिया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहार को खासतौर से अलर्ट रहने के लिए कहा है. हाइ अलर्ट जारी होने के बाद राज्य के सभी संवेदनशील थानों व नक्सल प्रभावित इलाकों को खासतौर पर सतर्क रहने के लिए कहा गया है. पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी निर्देश के अनुसार, सभी जिलों में जरूरत के हिसाब से सुरक्षा बलों को मुहैया करा दिया गया है.
बीएमपी के सभी जवानों को तैयार रहने और जरूरत के मुताबिक उन्हें संबंधित थाना क्षेत्रों में भेजने के लिए कहा गया है. सभी 1064 थानों को अपने-अपने इलाके में रेलवे और सड़क रूट के अलावा भीड़-भाड़ वाले सभी प्रमुख स्थानों पर सख्त नजर रखने के लिए कहा गया है. वाहन चेकिंग और पेट्रोलिंग को बिना रुके करने का आदेश पुलिस मुख्यालय ने सभी थानों को दिया है. सभी संवेदनशील थानों में सुरक्षा व्यवस्था हमेशा बनाये रखने के लिए कहा गया है.
राज्य में नेपाल सीमा क्षेत्र में आने वाले करीब 127 थानों को खासतौर से चौकस रहने के लिए कहा गया है. इन थाना क्षेत्रों को अपने-अपने इलाके में विशेष चेकिंग अभियान चलाने के लिए कहा गया है.
सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करते हुए सख्त नजर रखने के लिए कहा गया है. सीमा पार से तस्करी होकर आने वाली शराब समेत अन्य सामानों और संदिग्ध लोगों की गतिविधि पर भी नजर रखने के लिए कहा गया है. इसी तरह झारखंड और यूपी की सीमा पर भी चौकसी बढ़ाने के लिए कहा गया है. सड़क के साथ-साथ रेल रूट पर भी चौकसी बनाये रखने के लिए कहा गया है. पटना समेत सभी प्रमुख शहरों के मुख्य स्थानों पर भी वाहन चेकिंग व्यापक स्तर पर शुरू करने के लिए कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement