पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री और वर्त्तमान में विपक्ष के नेता राजद के तेजस्वी यादव ने विधानसभा में नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता जानना चाहती है कि 4 सालों तक बिहार की जनता का समय क्यों बरबाद किया गया. (नीतीश) जब पहले ही भाजपा के साथ थे तो चार साल में चार सरकारें क्यों बनायी गयी. सरकार बनाने के बाद जो समय व्यर्थ किया गया. सरकारे बनने बिगड़ने से जो बिहार के विकास का नुकसान हुआ है, बिहार की जनता इसका जवाब जानना चाहती है.
तेजस्वी ने कहा कि चार साल में जो सरकारे बदली क्या वह केवल व्यक्तिगत लाभ के लिए था. इसका जिम्मेवार कौन था, यह भी जनता को बताना चाहिए. ये ड्रामा इतने सालों से चलता रहा है यह हमारे समझ के परे है. कभी भाजपा के लोग इधर बैठते हैं, कभी उधर बैठते हैं. यहां लोकतंत्र की बात की जाती है, जहां जनता मालिक होती है. जब जनता ने महागंठबंधन को बहुमत दिया था तब यह सरकार 5 साल चलनी चाहिए थी. लेकिन क्यों नही चली.
तेजस्वी ने कहा कि भाजपा के लोगों से भी पूछना चाहेंगे कि 2013 में नीतीश कुमार जी ने भाजपा के सभी विधायकों को बर्खास्त क्यों किया था. क्या सभी भ्रष्टाचारी थे. आपलोगों (भाजपा) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भद्दी-भद्दी गालियां दी थी. आपके पास उस समय 91 विधायक थे, तब (नीतीश ने) आपलोगों को दूध में मक्खी की तरह निकाल दिया गया. हमारे पास आज 80 विधायक है फिर भी नीतीश कुमार हमें बर्खास्त करने की हिम्मत नहीं जुटा पाये. क्योंकि वे जानते हैं कि राजद के लोग सत्ता के लोभी नहीं स्वाभिमानी हैं.
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश जी जानते हैं कि भाजपा के लोग सत्ता के लालची लोग हैं. हमारी सरकार 29 महीने की भाजपा गंठबंधन सरकार से काफी बेहतर रहा. हमारा 20 महीना काफी बेहतर था. नीतीश कुमार सरकार के विश्वास मत हासिल करने के बाद विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस 28 साल के युवक ने आरएसएस-बीजेपी के सामने घुटने नहीं टेके, लेकिन राजनीति के एक मंझे व अनुभवी खिलाड़ी ने घुटने टेक दिये. उन्होंने कहा कि राजद, कांग्रेस, माले ने सरकार के खिलाफ वोट दिया. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार आज ‘हे राम’ से ‘जय श्री राम’ बोलने वाले बन गये.