नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री बन गये हैं, उन्होंने छठी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उस महागंठबंधन को छोड़ दिया, जिसके बल पर उन्होंने बिहार में भाजपा को परास्त किया था. नीतीश कुमार के बारे में कहा जाता है कि वे एक मजबूत इच्छाशक्ति वाले व्यक्ति हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक और व्यक्तिगत जीवन में कई ऐसे उदाहरण पेश किये हैं, जब उनके सिद्धांतों पर अडिग रहने की बात साबित हुई है. तो आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी चंद ऐसी बातें जिनपर बातें कम होतीं हैं.
मात्र 16 घंटे में बदल गयी बिहार की सियासी तस्वीर, नीतीश का राजनीतिक सफरनामा
नीतीश के बेटे निशांत ने कहा, राजनीति में कभी नहीं आऊंगा, आध्यात्मिक जीवन जीयूंगा
# नीतीश कुमार को बचपन में उनके घर पर मुन्ना बुलाया जाता था. हालांकि राजनीति में उनका निकनेम सुशासन बाबू है.

