13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना पहुंचे सीएम नीतीश, CBI रेड पर जदयू का पक्ष सामने आने की उम्मीद!

पटना : बिहार केमुख्यमंत्रीसह जदयू केराष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार तीन दिनों केराजगीरप्रवास के बाद आज राजधानी पटना लौटआएं हैं. स्वास्थ्यलाभ करने के लिए सीएमनीतीश पिछले 72 घंटे से राजधानी से दूर राजगीर में स्वास्थ्य लाभ कर रहे थे. इस बीच शुक्रवार को लालू परिवार के बारह ठिकानों पर सीबीआइ की छापेमारी से लेकर राष्ट्रपति उम्मीदवार […]

पटना : बिहार केमुख्यमंत्रीसह जदयू केराष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार तीन दिनों केराजगीरप्रवास के बाद आज राजधानी पटना लौटआएं हैं. स्वास्थ्यलाभ करने के लिए सीएमनीतीश पिछले 72 घंटे से राजधानी से दूर राजगीर में स्वास्थ्य लाभ कर रहे थे. इस बीच शुक्रवार को लालू परिवार के बारह ठिकानों पर सीबीआइ की छापेमारी से लेकर राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार का आगमन तक हुआ.

इन सबके बीचजदयू नेता संजय सिंह ने कहा कि 11 जुलाई को पार्टी की बैठक पहले से निर्धारितहै. जिसमें सभी जिला अध्यक्षशामिल होंगे. उन्होंने बतायाकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमारभी इसबैठक में शामिल होंगे. चर्चा है किजदयू की इस अहम बैठक में नीतीश कुमार प्रदेश में उपजे सियासी हलचल पर विचारविमर्श करेंगे.वहींराजद विधायक दल की बैठक कल यानि 10 जुलाई को बुलाई गयी है. जिसमें सीबीआइ, इडी और आयकर विभाग की कार्रवाई को लेकर लालू पार्टी नेताओं संगचर्चा कर सकते हैं.

गौर हो कि लालू फैमिलीसेजुड़े ठिकानों पर सीबीआइ की छापेमारी के ठीक एक दिन पहले स्‍वास्‍थ्‍यसंबंधी कारणों से नीतीशकुमार आराम करने राजगीर चले गए थे जिसके बाद से वे वहीं से पटना में होने वाली सभी हलचलों पर नजरें बनाये थे. पिछले तीन दिनों से न तो नीतीश कुमार अौर न ही जदयू के किसी नेता ने लालू फैमिली से जुड़े मामलोंको लेकर मीडिया सेकिसीतरह की कोईबयानदिया है.

चर्चा है किपटनावापसीके साथही तेजस्वीयादव पर नीतीश कुमार के स्टैंड को लेकर उठ रहेसवाल परजदयूकी ओर सेकोई प्रतिक्रिया दी जा सकती है. राजगीर में रहते हुए नीतीश कुमार ने सिर्फ आला अधिकारियों और जदयू नेताओं के साथ बैठक की थी.यहांतक कि जदयू प्रवक्ताओं ने भी सीबीआइ कीछापेमारी को लेकर पूरी तरह से चुप्पी साध रखी थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel