23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज प्रताप महज 3 साल 8 माह की उम्र में बने 13 एकड़ 12 डिसमिल जमीन के बने मालिक : सुशील मोदी

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बेनामी संपत्ति को लेकर एक बार फिर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार पर गंभीर आरोप लगाया है. सुशील मोदी नेमंगलवार कोकहा कि लालू प्रसाद ने मंत्री पद के बदले दबंग विधायक बृज बिहारी सिंह से जमीन ली थी. […]

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बेनामी संपत्ति को लेकर एक बार फिर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार पर गंभीर आरोप लगाया है. सुशील मोदी नेमंगलवार कोकहा कि लालू प्रसाद ने मंत्री पद के बदले दबंग विधायक बृज बिहारी सिंह से जमीन ली थी. मुजफ्फरपुर के किशनपुर मरवन स्थित दो प्लॉट बृज बिहारी सिंह की पत्नी रमा देवी ने लालू के बड़ेपुत्र तेज प्रताप यादव को गिफ्ट किया था. सुशील मोदी ने कहा कि जिस समय तेज प्रताप यादव को जमीन गिफ्ट कीगयीथी, उस समयउनकी उम्र मात्र तीन साल आठ माह थी.

सुशील मोदी ने खुलासा करते हुए कहा कि गिफ्ट के पेपर में लिखा है कि रमा देवी कातेज प्रतापप्यारा है, जिन्हें रमा देवी बहुत प्यार और मोहब्बत करती है. नाबालिग तेज प्रताप भी रमा की खूब सेवा करते हैं. इसी सेवा से खुश होकर रमा देवी ने तेज प्रताप को 13 एकड़ 12 डिसमिल जमीन तेज प्रताप को गिफ्ट किया है.उन्होंनेकहाकि इस जमीन के नजदीक की सड़क आज भी लालू रोड के नाम से जानी जाती है.भाजपा नेता ने सवाल करतेहुए कहा कि3 साल 9 माह की उम्र में तेज प्रतापयादव ने रमा देवी की ऐसी क्या सेवा कर दी कि उन्होंने जमीन गिफ्ट कर दी.

लालू परिवार पर हमला तेज करते हुए सुशील मोदी नेआगे कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राजद और कांग्रेस के संबंधों पर पुनर्विचार करना चाहिए.उन्होंने कहा कि आखिर सारेप्रमुख राजनेता लालू परिवार को ही क्यों जमीन का चढ़ावा देते हैं. सुशील मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि लालू प्रसाद नेताओं की मजबूरी का लाभ उठाते रहे और हर काम की एक ही कीमत काम के बदले जमीन की नीति का सहारा लेकरआज एक हजार करोड़ की संपत्ति का मालिक बन बैठे हैं. उन्होंने कहा कि यहां तक की नौकरी देने के बदले भी वह जमीन अपने नाम करा लेते थे.

मालूम हो कि बिहार के शिवहर जिले के बृज बिहारी सिंह की गिनती दबंग नेताओं में होती थी और 1990 के दशक में वह लालू के खास लोगों में से एक थे. विधायक चुनेजानेके बाद बृज बिहारी लालू-राबड़ी सरकार में मंत्रीभी रहे थे. बृज बिहारीकी 13 जून, 1998 को पटना के आइजीआइएमएस हॉस्पिटल के कैंपस में गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.

ये भी पढ़ें…बोले नीतीश कुमार- राष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर इतनी राजनीति गरमायी कि किसानों के मुद्दे पीछे छूटे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें