17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना एयरपोर्ट : टेकऑफ से चंद सेकेंड पहले पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर रोकी उड़ान, टल गया बड़ा हादसा

पटना एयरपोर्ट : यात्रियों ने डैने के पास देखी चिनगारी, इंडिगो की िदल्ली उड़ान बाधित पटना : इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6इ-508 एक राउंड लेकर फाइनल राउंड पर थी. गति पूरी आ चुकी थी. दो-तीन सेकेंड में पहिये जमीन छोड़ने ही वाले थे कि जोर के आवाज के साथ डैने के पास से चिनगारी निकलने […]

पटना एयरपोर्ट : यात्रियों ने डैने के पास देखी चिनगारी, इंडिगो की िदल्ली उड़ान बाधित
पटना : इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6इ-508 एक राउंड लेकर फाइनल राउंड पर थी. गति पूरी आ चुकी थी. दो-तीन सेकेंड में पहिये जमीन छोड़ने ही वाले थे कि जोर के आवाज के साथ डैने के पास से चिनगारी निकलने लगी. भीतर बैठे लोगों को धुआं निकलने का एहसास भी हुआ.
इससे पहले कि चिनगारी आग में बदलती, पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर एक बड़ा हादसा टाल दिया. और विमान लगभग दो सौ मीटर दूर जाकर रुक गयी. घटना से कुछ यात्री डरे हुए थे तो कुछ हतप्रभ. इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते, पायलट बाहर निकला और लोगों को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर हादसे को टालने की सूचना दी. कुछ यात्रियों को सामान्य दरवाजे से बाहर निकाला गया. कुछ को इमरजेंसी विडो खोल कर डायना के रास्ते स्लोप से स्लाइड ड्रॉप किया गया.
कुछ को हल्की चोटें, तो कोई डर से बेहोश
इंजन में खराबी आने के बाद पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगायी, जिससे प्लेन तो रुक गया, पर तेज गति के कारण यात्रियों को जोर का झटका लगा. सवार 174 यात्रियों में 10-12 लोगों को केहुनी, घुटने और नाक-कान में हल्की चोटें आयी, जबकि 8-10 लोग डर के कारण बेहोश हो गये. इनमें से 20 यात्रियों को पारस से आये डॉक्टरों के दल ने उपचार किया. पारस अस्पताल के डॉ अंशु अंकित ने बताया कि 20 लोगों को हमने चिकित्सा दिया, जिसमें कुछ हल्की चोट के शिकार थे जबकि कुछ भय व बेहोशी के. गंभीर रूप से चोटिल या पीड़ित एक भी यात्री नहीं है.
कुछ सेकंड बाद इंजन में आवाज होती तो…
इंडिगो के विमान में सवार 174 यात्रियों की जान किस्मत से बच गयी. भगवान न करे, अगर कुछ सेकंड बाद इंजन में खराबी होती तो छोटा रनवे होने की वजह से बड़ा हादसा हो सकता था. दरअसल जिस वक्त फ्लाइट के इंजन में आवाज हुई, उस वक्त विमान रनवे छोड़ने ही वाला था. इसलिए इमरजेंसी ब्रेक के सहारे 200 मीटर तक जाते-जाते फ्लाइट को रोक लिया गया. अगर इंजन की यह गड़बड़ी चार-पांच सेकंड बाद होती तो विमान उड़ान भर चुका होता और यात्री हवा में ही हादसे का शिकार हो जाते. लंबा रनवे होने की स्थिति में पायलट के पास ब्रेक लगाने का अतिरिक्त समय िमल सकता है.
डरे-सहमे यात्रियों ने भगवान को दिया धन्यवाद
पायलट ने खराबी के बारे में बताया
मैं विंग्स के ऊपर वाली सीट पर था. हादसे के समय इंजन से वहीं से चिनगारी निकली और तेज आवाज व झटके के साथ हवाई जहाज रुक गया. हमलोग इससे पहले कि कुछ समझ पाते, पायलट ने बाहर आकर इंजन की खराबी और इमरजेंसी ब्रेक के बारे में बताया. इमरजेंसी विंडो खोल कर स्लाइड गेट से यात्रियों को निकाला गया.
राहुल कुमार
प्रभात खबर पहले भी एयरपोर्ट प्रबंधन व राज्य सरकार को करता रहा है अागाह
पटना : दरअसल छोटे रनवे की परेशानी को लेकर प्रभात खबर लगातार राज्य सरकार व एयरपोर्ट प्रबंधन को अगाह करता रहा है.मालूम हो कि सामान्य विमान लैंडिंग के लिए रन-वे की लंबाई 9000 फुट चाहिए, जिसमें पटना एयरपोर्ट पर अभी 7500 फुट ही रनवे है, जिसमें 6409 फुट का ही उपयोग हो पा रहा है. जम्मू में संभावित दुर्घटना टलने के बाद प्रभात खबर ने 12 जून 2017 के अपने अंक में पटना एयरपोर्ट के छोटे रनवे को लेकर अपनी चिंता जतायी थी. अखबार के माध्यम से राज्य सरकार व एयरपोर्ट अथॉरिटी का भी ध्यान आकृष्ट कराया गया था. लेकिन, इसको लेकर कोई खास पहल नहीं देखी गयी.
तेज आवाज के साथ निकली चिनगारी
प्लेन टेकऑफ करने ही वाला था कि एक तेज आवाज हुई और स्पार्क करने से चिनगारी निकली. इससे पहले कि हम कुछ समझते एक झटके के साथ प्लेन रुक चुका था. बाद में पायलट ने हमें इमरजेंसी ब्रेक लगाकर हादसे को टालने की सूचना दी.
सूची सौम्य
दिल्ली से पटना ट्रेनिंग के लिए आयी थी और इंडिगो की फ्लाइट संख्या 508 से दिल्ली जा रही थी. अचानक आवाज व धुएं के साथ चिनगारी निकलने और झटके लगने से एकबारगी तो लगा कि हम मौत के मुंह में जाने वाले हैं. फिर भगवान की कृपा से विमान रुक गया और हमें नयी जिंदगी मिली.मीना शुक्ला जिस वक्त हादसा हुआ प्लेन जमीन छोड़ने ही वाली थी. यदि चार पांच सेंकेंड बाद इंजन में खराबी आयी होती तो निबटना असंभव होता और फिर हम हवा में ही रह जाते. हमारी किस्मत अच्छी रही कि पायलट विमान को रोकने में सफल रहे और हादसा टल गया.
नेहा भल्ला
जिस वक्त चिनगारी निकली मैं तो एकदम अवाक रह गया कि अब क्या. उसके बाद जब इमरजेंसी ब्रेक का झटका लगा तो एकबारगी लगा जैसे सब कुछ खत्म होने वाला है, लेकिन फिर प्लेन के रूकने और पायलट की हादसा के बारे में जानकारी देने से जान में जान आयी.
ध्रुव मुखर्जी
190 मिनट बाधित रहा रनवे
जेट की उड़ान बनारस हुई डायवर्ट एयर इंडिया आधा घंटा लेट उड़ी
पटना : इंडिगो की फ्लाइट के रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त होने का असर पटना आने-जाने वाली दूसरी फ्लाइटों पर भी पड़ा. इसकी वजह से दिल्ली से पटना आ रही जेट एयरवेज के विमान को बनारस डायवर्ट कर दिया गया, वहीं पटना से उड़ाने भरने को तैयार खड़ी एयर इंडिया का विमान अपने निर्धारित समय से लगभग आधे घंटे लेट रात 9.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई.
एयर इंडिया की इस फ्लाइट में केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और सांसद अरुण कुमार सहित कई वीआइपी भी सवार थे. बनारस डायवर्ट किया गया जेट का विमान रात 10.30 बजे तक पटना एयरपोर्ट नहीं पहुंच सका था. दुर्घटनाग्रस्त इंडिगो के यात्रियों को रात 10.45 बजे विशेष फ्लाइट से दिल्ली भेजा गया. एयरपोर्ट डायरेक्टर आरएस लाहौरिया ने बताया कि रात करीब 9 बजे िवमान रनवे से हटाया जा सका, इसके बाद विमानों की आवाजाही सामान्य हो गयी.
हर तरफ अफरा-तफरी
एअर इंडिया के 8.55 के फ्लाइट से दिल्ली जा रहा हूं लेकिन यहां ऐसी अफरातफरी मच गयी है कि चेक इन में भी परेशानी हो रही है. रईस खान दिल्ली जाना है लेकिन हादसे के बाद यहां की पूरी व्यवस्था उससे निबटने में ही लग गयी है, जिससे अन्य यात्री परेशान हैं.
मो एहतेशाम हसन
प्लेन समय पर जायेगा या नहीं यह कहना मुश्किल है. कब तक हम दिल्ली पहुंचेंगे, यह सोच कर परेशान हो रही हूं. यहां हर तरफ अफरा-तफरी है. जहांआरा
8.55 की प्लाइट से दिल्ली जा रही हूं. वहां से 2.20 में मेरी शिकागो की फ्लाइट है. दो घंटे इमीग्रेशन में लगते हैं. यदि हमारी फ्लाइट देर हुयी तो दिल्ली से यूएस की प्लाइट भी देर हो जायेगी.
पल्लवी दयाल
यहां की स्थिति और अफरा-तफरी देख कर मम्मी के साथ मैं भी परेशान हूं. यदि हमारी फ्लाइट देर से निकली और शिकागों की फ्लाइट छूटी तो दो लाख रुपये पानी में चले जायेंगे.
शान्वी सौम्या
दिल्ली-रांची में फंसे रहे पटना के यात्री
पटना : पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो में हुई दुर्घटना का असर दूसरे शहरों से पटना पहुंचने वाली फ्लाइट पर भी दिखा. इसके चलते दिल्ली व रांची सहित कई शहरों से शाम को पटना पहुंचने वाली फ्लाइट लेट हुई.
दिल्ली से पटना की फ्लाइट में बैठे पटना के वरिष्ठ फिजिशयन डॉ दिवाकर तेजस्वी ने बताया कि उनको शाम 6.40 की एयर इंडिया की फ्लाइट से पटना आना था, लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट पर बोर्डिंग के काफी देर बाद भी उनका विमान नहीं उड़ा. शाम सात 7.15 बजे तक उनको कोई जानकारी भी नहीं दी गयी.
करीब 7.30 बजे घर से मां का फोन आया तो पता चला कि पटना में इंडिगो के विमान में हादसा हो गया है.इसके बाद उनको फ्लाइट से उतार दिया गया. रात करीब नौ बजे रि-बोर्डिंग कर रात 9.50 बजे की फ्लाइट से पटना भेजने की घोषणा की गयी. इसके बाद सभी यात्रियों को विमान पर चढ़ाया गया. उनका विमान तीन घंटे विलंब से रात करीब 11 बजे पटना पहुंचा. इसी तरह, रांची से आने वाली फ्लाइट भी रोक ली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें