12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला : चाक-चौबंद होगी सुरक्षा, नहीं होगी कोई परेशानी

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश पटना : राज्य के मुख्य रूप से 12 जिलों में होने वाले श्रावणी मेले के दौरान इस बार सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी. इसके आयोजन पर प्रदेश सरकार करीब 700 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इस संबंध में बुधवार को मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने डीजीपी, सभी विभागों के प्रधान […]

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश
पटना : राज्य के मुख्य रूप से 12 जिलों में होने वाले श्रावणी मेले के दौरान इस बार सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी. इसके आयोजन पर प्रदेश सरकार करीब 700 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
इस संबंध में बुधवार को मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने डीजीपी, सभी विभागों के प्रधान सचिव, 12 जिलों के डीएम, एसपी के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने कांवड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने देने का स्पष्ट निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. इस साल श्रावण महीने की पहली सोमवारी के साथ 10 जुलाई से ही श्रावणी मेले की शुरुआत हो रही है. यह मेला पूरे एक महीने चलेगा. पहले दिन से ही शिवलिंग की पूजा के लिए लाखों की संख्या में कांवड़ियों के जुटने की संभावना है.
इसे देखते हुए हर तरह की सतर्कता बरतने का मुख्य सचिव ने अफसरों को निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने अफसरों से कहा है कि मेले में विधि-व्यवस्था, सुरक्षा, सफाई, चिकित्सा, पेयजल, ठहराव आदि की व्यवस्था दुरुस्त रखें. खासकर कांवड़ियों की सहायता और सुरक्षा के लिए विशेष निगरानी रखने के लिए कहा है. मेले में किसी भी विपरीत स्थिति से निबटने के लिए तैयार रहने का उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है. बता दें कि श्रावणी मेले का आयोजन राज्य के 12 जिलों में हर साल किया जाता है. इसमें भागलपुर, बांका, मुंगेर, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, जमुई, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, जहानाबाद, वैशाली, सारण शामिल हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस बारे में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि श्रावणी मेले का आयोजन हर साल होता है. उसमें विधि-व्यवस्था बेहतर बनाये रखने और राशि की व्यवस्था के लिए मीटिंग हुई. मेले में सुरक्षा, सफाई, चिकित्सा, पेयजल, ठहराव आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. किसी भी तरह की लापरवाही सामने आने पर उचित कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें