21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

48 घंटे बाद पूरे बिहार में होगी मॉनूसन की बारिश, गिरेगा पारा, आज देर रात पटना पहुंचेगा मॉनसून

पटना : भागलपुर में फंसा माॅनसून जैसे ही वहां से आगे बढ़ा उसकी रफ्तार बढ़ गयी. बुधवार की देर रात तक मॉनसून पटना पहुंच जायेगा. 48 घंटे के भीतर इसका असर पूरे बिहार में दिखने लगेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सेन गुप्ता ने बताया कि माॅनसून की रफ्तार भागलपुर में आकर ठहर सी गयी […]

पटना : भागलपुर में फंसा माॅनसून जैसे ही वहां से आगे बढ़ा उसकी रफ्तार बढ़ गयी. बुधवार की देर रात तक मॉनसून पटना पहुंच जायेगा. 48 घंटे के भीतर इसका असर पूरे बिहार में दिखने लगेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सेन गुप्ता ने बताया कि माॅनसून की रफ्तार भागलपुर में आकर ठहर सी गयी थी, लेकिन अचानक से स्पीड बढ़ी है. भागलपुर के आसपास के जिलों में अच्छी बारिश हो रही है. पटना के मौसम में भी धीरे-धीरे बदलाव होगा. ाॅनसून 48 घंटे के बाद बिहार से यूपी कीतरफ बढ़ जायेगा.

बदला मौसम का मिजाज : मंगलवार की सुबह बिहार के अधिकतर जिलों में हल्की बूंदा-बांदी हुई. पटना में भी विभिन्न जगहों पर बारिश हुई. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अब तापमान में गिरावट जारी रहेगी. मंगलवार को हुई बारिश से पटना का अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री, गया का अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री, भागलपुर का अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री व पूर्णिया का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री दर्ज किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें