पटना : बिहार की राजधानी पटना में एक सब इंस्पेक्टर की खुलेआम छात्रा के साथ की शर्मनाक हरकत उस पर भारी पड़ गयी. वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार को जोनल आईजी नैयर हसनैन खान ने आरोपित एसआई को सस्पेंड कर दिया है. इससे पूर्व बुधवार को वामपंथी छात्र संगठनों के प्रदर्शन के दौरान आरोपी सब इंस्पेक्टर ने तारामंडल के समीप एक छात्र संगठन की महिला कार्यकर्ता को गलत तरीके से पकड़ा था. वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि उसकी इस हरकत को रोकने के लिए दूसरे पदाधिकारी प्रयास कर रहे हैं लेकिन वह मान नहीं रहा है. कोतवाली थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर सुनील चौधरी की इस शर्मनाक हरकत की जांच जोनल आईजी ने की और एसआई पर लगे आरोपों को सही पाया. उसके बाद आईजी ने सुनील चौधरी को निलंबित कर दिया.
आईजी ने मीडिया को बताया कि सब इंस्पेक्टर की हरकत पूरी तरह आपत्तिजनक और अमर्यादित थी. जांच के बाद ही उस पर कार्रवाई की गयी. पटना के कोतवाली थाने में पदस्थापित एसआई सुनील चौधरी पर गाज गिरने के बाद पटना के पुलिस महकमे में खलबली मची है. बताया जा रहा है कि पुलिस पदाधिकारी अब छात्र धरना प्रदर्शन में महिला कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए महिला पुलिस बल के इस्तेमाल पर जोर देने की बात कह रहे हैं. बुधवार को वामपंथी छात्र संगठनों ने इंटर में रिजल्ट की गड़बड़ी को लेकर प्रदर्शन किया था और इस दौरान पुलिस और उनके बीच झड़प हुई थी. उसी दौरान सुनील चौधरी ने प्रदर्शन कर रही एक छात्रा को बुरी तरह दबोच लिया. बेशर्मी की हद तब हो गयी जब वह मना करने पर भी नहीं माना.
यह भी पढ़ें-
बार बालाओं के साथ पुलिसवालों ने लगाये ठुमके, हुए सस्पेंड