राजनीति. पूर्व सीएम सतीश सिंह सहित कई नेता भाजपा में शामिल
पटना : यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने महागठबंधन को अपवित्र व असफल बताते हुए कहा कि इसमें भगदड़ मची हुई है. नीतीश कुमार में अगर हिम्मत है तो विधानसभा भंग कर चुनाव मैदान में आ जायें.
उनको अपनी हैसियत का अंदाजा हो जायेगा. बिहार की जनता परिवर्तन के लिए तैयार बैठी है. मौर्य रविवार को मोदी सरकार के तीन साल पूरा होने पर एसके मेमोरियल में आयोजित सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने अपने संबोधन में केंद्र की मोदी सरकार की तीन साल की उपलब्धि और यूपी सरकार के द्वारा किये जा रहे कामों को गिनाया. उन्होंने दावा किया कि 2019 में भाजपा गठबंधन 400 से अधिक सीट जीतेगी. मौर्य ने कहा कि बिहार की जनता परिवर्तन के लिए तैयार बैठी है.
नीतीश कुमार बिहार का विकास चाहते ही नहीं हैं. उनकी सरकार कोई भलाई का काम नहीं कर रही है. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने तेजस्वी यादव पर चुटकी लेते हुए कहा कि आज उनको पता चल गया होगा कि किस दल के नेता भाजपा के संपर्क में थे. इस मौके पर सांसद आरके सिन्हा, विधायक संजीव चौरसिया, नितिन नवीन, विधान पार्षद सूरज नंदन कुशवाहा, पूर्व विधायक संजय टाइगर सहित कई मौजूद थे. गठबंधन की नाव में छेद हो गया है. इन नेताओं के आने से भाजपा और मजबूत होगी.
बिहार के लोग राजद और जदयू से मुक्ति चाहते हैं. नीतीश कुमार सत्ता मोह में फंसे हुए है. देश में परिवर्तन की बयार चल रही है. मौर्य पर मोदी सरकार का कालाधन, बेनामी संपत्ति और भ्रष्टाचार पर वार, जनधन योजना. उज्ज्वला योजना स्वच्छता अभियान, योग के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की विस्तार से जानकारी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में भारत और मोदी का डंका बज रहा है. जब देश व प्रदेश में एक पार्टी की सरकार होगी तो उस राज्य का तेजी से विकास होगा.
बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस राज्य में कोई टॉपर नहीं बनना चाहता. चूहे शराब पीते हैं. मंत्री दुश्मन मारण जाप करा रहा है. बीपीएल धारी दानवीर हो गया है.
ये नेता हुए भाजपा में शामिल
पूर्व मुख्यमंत्री सतीश सिंह सहित पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी, राघवेंद्र प्रताप सिंह, बसावन भगत राजद के पूर्व विधायक भाई दिनेश, पूर्व विधायक गणेश पासवान, रालोसपा के राजकुमार सिंह, हम के मनोज सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने दूसरे दलों से आनेवाले नेताओं का स्वागत करत हुए कहा कि इनलोगों के आने से पार्टी और मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि बिहार में कमल खिलेगा तो यहां किसी सीता का अपहरण नहीं होगा और न ही किसी गाय और गौवंश के गरदन पर छुरी चलेगी.
2019 और 2020 दोनों में भाजपा की जीत होगी. वरिष्ठ नेता डॉ प्रेम कुमार ने मोदी सरकार की उपलब्धि गिनायी और कहा कि मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास में यकीन रखती है. केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि नीतीश सरकार शराबबंदी के नाम पर नौटंकी कर रही है. वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि आज जिन दो पुलों का उद्घाटन हुआ वह अटल के सरकार की देन हैं. भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी नेताओं ने भी संबोधित किया.
