संवाददाता, पटना राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशलाय में सोमवार को 50 डीसीएलआर के कार्यों की समीक्षा की. विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि प्रति माह खराब काम करने वाले 10 डीसीएलआर को चिह्नित कर वैसे दोषी व सुस्त अधिकारियों पर प्रपत्र क गठित कर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. समीक्षा बैठक की की शुरुआत सभी 50 डीसीएलआर की श्रेणीवार समीक्षा रिपोर्ट के प्रेजेंटेशन से किया गया. इसमें सभी डीसीएलआर की विभिन्न पैरामीटर पर परफॉरमेंस के आधार पर रैंकिंग की गयी. इसमें आरसीएमएस पोर्टल पर पेंडिंग केस, बीएलडीआरए में पेंडिंग, आरसीएमएस में म्युटेशन अपील की स्थिति, ऑनलाइन जमाबंदी की स्थिति, सरकारी भूमि पर कार्रवाई की स्थिति, सरकारी जमीन के दाखिल- खारिज की स्थिति एवं अभियान बसेरा दो की स्थिति पर सभी डीसीएलआर की कार्रवाई की प्रस्तुति दी गयी. मंत्री ने कहा कि नियमित कार्यों के निरीक्षण से कार्यप्रणाली में सुधार आता है. विभाग पूरी तरह से डिजिटल मोड में मंत्री ने कहा कि राजस्व विभाग में आम नागरिकों के अधिकांश मामले न्यायालयों में पहुंचते हैं. इसलिए इसको भी प्राथमिकता देकर समय से समस्या के समाधान की जरूरत है. अभी विभाग पूरी तरह से डिजिटल मोड में है. एसीएस दीपक कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्येक माह राजस्व से संबंधित सभी अधिकारियों की परफॉर्मेन्स रिपोर्ट बन रही है. इसमें कई की रिपोर्ट अपेक्षा से नीचे है. सचिव जय सिंह ने कहा कि आरसीएमएस पोर्टल की समीक्षा में कई डीसीएलआर की रिपोर्ट बहुत खराब है. जिलों की जारी की गयी रैंकिंग राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जिलों की रैंकिंग जारी की है. रैंकिंग में टॉप जिलों को 100 अंक में सबसे अधिक शेखपुरा को 87.74 अंक मिला है. बांका को 86.34, जहानाबाद को 76.80, बक्सर को 74.46, सुपौल को 73.63, कैमूर को 73.28, अरवल को 71.99, मुजफ्फरपुर को 71.85, समस्तीपुर को 70.94 और नालंदा को 70.67 अंक मिले हैं. सबसे नीचे हैं ये पांच जिले सभी 38 जिलों की रैंकिंग में 57.93 अंक के साथ पटना 38 वें स्थान पर है. साथ ही 58.39 अंक लाकर गया 37 वें स्थान पर, 58.68 अंक लाकर लखीसराय 36 वें स्थान पर, 59.09 अंक लाकर पश्चिमी चंपारण 35 वें स्थान पर और 59.14 अंक लाकर खगड़िया 34 वें स्थान पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

