संवाददाता, पटना मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के पांचवें दिन विज्ञान विषय की परीक्षा हुई. परीक्षा के दौरान सात जिलों से 10 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये. इसमें सबसे अधिक सहरसा से तीन, नालंदा से दो, गया, औरंगाबाद, मधुबनी, मधेपुरा एवं शेखपुरा से एक-एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये. वहीं, तीन जिलों से तीन परीक्षार्थी नकल के आरोप में निष्कासित किये गये. इसमें रोहतास, गया व जहानाबाद से एक-एक परीक्षार्थी को नकल के आरोप में निष्कासित किया गया. मैट्रिक परीक्षा के दौरान पांचवें दिन दोनों पाली में विज्ञान विषय की परीक्षा राज्य के सभी 1677 परीक्षा केंद्रों पर हुई. मैट्रिक परीक्षा के पहली पाली में 7,92,987 परीक्षार्थी व दूसरी पाली में 7,92,881 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. पटना में दोनों पाली में 71,669 परीक्षार्थियों के लिए 73 केंद्रों पर परीक्षा हुई. नेत्रहीन परीक्षार्थियों के लिए विज्ञान के स्थान पर संगीत विषय की परीक्षा पहली पाली में हुई. मुख्य विषयों की परीक्षा आज हो जायेगी समाप्त : मैट्रिक परीक्षा के छठे दिन शनिवार को अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी. पहली पाली की परीक्षा 9:30 बजे से 12:45 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से 5:15 बजे तक आयोजित की जायेगी. अंग्रेजी परीक्षा समाप्त होने के साथ ही मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 के मुख्य विषयों की परीक्षा समाप्त हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है