Patna news: राजधानी पटना के बांसघाट में राज्य का पहला मॉडर्न श्मशान घाट तैयार हो रहा है. इसका निर्माण अब अंतिम दौर में है. यह घाट बड़े क्षेत्र में बनेगा और यहां कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. शवदाह के लिए बिजली और लकड़ी दोनों की व्यवस्था की जा रही है. इसका निर्माण पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड और बुडको मिलकर कर रहे हैं.यह आधुनिक श्मशान घाट साफ-सुथरे और पर्यावरण-अनुकूल तरीके से अंतिम संस्कार की सुविधा देगा. इसके बनने से पटना और आसपास के लोगों को बेहतर व्यवस्था मिल सकेगी. इस परियोजना पर 89.40 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं.
अलग अलग तालाबों की होगी व्यवस्था
नए श्मशान घाट में लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतज़ाम किए जा रहे हैं. यहां अस्थि विसर्जन और स्नान के लिए दो अलग-अलग तालाब बनाए जाएंगे, जिनमें गंगाजल भरा रहेगा. इसके साथ ही शवदाह के लिए आने वाले परिवारों के लिए प्रतीक्षा कक्ष, प्रार्थना स्थल, कैंटीन और मंदिर जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी. इन व्यवस्थाओं का उद्देश्य यह है कि मुश्किल समय में परिजनों को बेहतर माहौल मिल सके.
स्थापित होगी महादेव की भव्य मूर्ति
नया श्मशान घाट लगभग 4.5 एकड़ ज़मीन पर तैयार किया जा रहा है, जो मौजूदा घाट से करीब तीन गुना बड़ा होगा. यहां दो मुख्य प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे—एक का नाम मोक्ष द्वार और दूसरे का बैकोंठ द्वार रखा गया है. दोनों द्वारों के ऊपर ओंकार का चिन्ह लगाया जाएगा और इनकी ऊँचाई करीब 47 फीट होगी. गेट का डिज़ाइन तय कर लिया गया है. इसके अलावा परिसर में भगवान महादेव की एक भव्य मूर्ति भी स्थापित की जाएगी.
एक बार में 18 शवों का किया जा सकेगा अंतिम संस्कार
राजधानी पटना के बांसघाट में बन रहे मॉडर्न श्मशान घाट पर एक बार में 18 शवों का अंतिम संस्कार किया जा सकेगा. इसके लिए चार बिजली के शवदाह यूनिट, छह लकड़ी आधारित मंच और आठ पारंपरिक दाह स्थल बनाए जा रहे हैं. साथ ही पुराने घाट को भी नए तरीके से बनाया जा रहा है.जहां वेंडिंग ज़ोन, प्रतीक्षा कक्ष, शौचालय, बदलने का कमरा, पार्किंग और बैठने के लिए शेड जैसी सुविधाएं जोड़ी जा रही हैं.

