27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: विमान में दो घंटे बैठने के बाद उतरना पड़ा यात्रियों को, दो फ्लाइटें हुईं रद्द

Bihar News गुरुवार को छह विमानों का ऑपरेशन देर से हुआ. अहले सुबह में रनवे के आसपास विजिबलिटी 800 मीटर थी. सुबह 8.30 बजे तक यह 1000 मीटर हो गई. उसके बाद विमानों का ऑपरेशन शुरू हुआ.

Bihar News: विमान में बैठने के डेढ़-दो घंटे बाद यात्रियों को स्पाइसजेट की अमृतसर जाने वाली फ्लाइट एसजी 3724 से उतरना पड़ा. इसकी वजह अमृतसर का खराब मौसम था. जिसके कारण एयरलाइंस को फ्लाइट रद्द करना पड़ा. स्पाइसजेट की गुवाहाटी से आने वाली फ्लाइट सुबह 8:05 की बजाय 45 मिनट की देरी से 8:50 में लैंड हुई.

उसके बाद अमृतसर जाने के लिए इस फ्लाइट में यात्री सवार हो गये लेकिन उनके विमान में सवार होने के डेढ़-दो घंटे बाद तक भी अमृतसर का मौसम ठीक नहीं होने व के कारण विमान उड़ान नहीं भर सका. इसके बाद एयरलाइंस ने फ्लाइट को रद्द करने का निर्णय लिया. यात्रियों को बाद में यात्रियों को दूसरे फ्लाइट से अमृतसर भेजा.

गो एयर की दिल्ली वाली फ्लाइट

जी8231 भी रद्द रही. हलांकि वह प्लांड कैसिंलेसन थी जिसकी जानकारी यात्रियों को पहले ही दे दी गयी थी. दूसरे फ्लाइट से उनके जाने की व्यवस्था भी कर दी गयी थी. सूत्रों की माने तो शुक्रवार को भी जी8231 परिचालित नहीं होगी. ऑपरेशनल वजहों से इसको रद्द किया गया है.

Also Read: Bihar News: बोधगया बम ब्लास्ट की साजिश, आठ अभियुक्तों के खिलाफ आज सुनायी जायेगी सजा

देर से उड़े छह विमान

गुरुवार को छह विमानों का ऑपरेशन देर से हुआ. अहले सुबह में रनवे के आसपास विजिबलिटी 800 मीटर थी. सुबह 8.30 बजे तक यह 1000 मीटर हो गई. उसके बाद विमानों का ऑपरेशन शुरू हुआ.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें