8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंडित धीरेंद्र शास्त्री पटना के भरे दरबार में बतायेंगे आपके मन की बात, जानें किस दिन देंगे आपके सवालों के जवाब

पटना से सटे नौबतपुर के तरेत पाली में 13 मई से लेकर 17 मई तक बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के तरफ से हनुमान कथा होने वाली है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर भव्य तैयारी भी की जा रही है. 30 एकड़ में एक नगर बसाया गया है.

पटना. पटना से सटे नौबतपुर के तरेत पाली में 13 मई से लेकर 17 मई तक बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के तरफ से हनुमान कथा होने वाली है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर भव्य तैयारी भी की जा रही है. 30 एकड़ में एक नगर बसाया गया है. 13 और 14 मई को जहां पंडित धीरेंद्र शास्त्री हनुमान कथा सुनायेंगे, वहीं 15 मई को बाबा धीरेंद्र शास्त्री लोगों के मन के सवाल का जवाब देंगे. भीड़ में से किसी को भी अपने पास बुलाकर वो उसके मन में चल रही समस्या और उसके समाधान पर बात करेंगे.

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को भी निमंत्रण

कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए अमरेंद्र कुमार ने बताया कि 14 मई को इस कार्यक्रम में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी शामिल होंगे. मनोज तिवारी भजन गाने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने बिहार के तकरीबन हर नेता को निमंत्रण दिया है. चाहे वह किसी दल का हो. बाबा बागेश्वर की कथा में शामिल होने को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को निमंत्रण भेजा गया है. इन दोनों को बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के हनुमत कथा में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है.

सख्त होगी बाबा की सुरक्षा

बिहार में बाबा बागेश्वर सरकार को लेकर जमकर राजनीति हो रही है. बाबा बागेश्वर के इस कथा वाचन कार्यक्रम का राजद के तरफ से एकसुर में विरोध किया जा रहा है. राजद के कई मंत्री और नेता के तरफ से यह कहा जा रह है कि वो किसी बाबा को नहीं जानते हैं. कुछ लोगों की तरफ से सीधे तौर पर धमकी दी जा रही है. यही कारण है कि पटना पहुंचने से लेकर तरेत पाली में रहने तक बाबा धीरेंद्र शास्त्री सुरक्षा के कड़े घेरे रहेंगे. उनकी सुरक्षा को लेकर प्रशासन खास सतर्क है. धीरेंद्र शास्त्री के आने के समय पटना एयरपोर्ट पर ज्यादा भीड़ ना लगे, इसकी भी व्यवस्था जिला प्रशासन की तरफ से की जा रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel